आरएसएस स्वयंसेवक शंकर दे की हत्या के मुख्य आरोपित के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार
आरएसएस स्वयंसेवक शंकर दे की हत्या के मुख्य आरोपित के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार
12 जुलाई की रात ग्राम रक्षा दल की डयूटी जाने के क्रम में अपराधियों ने गोली मारकर की थी हत्या
डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद : दुम्मा गांव निवासी व आरएसएस से जुड़े वनवासी कल्याण केंद्र के जिला संपर्क प्रमुख शंकर प्रसाद दे हत्याकांड के फरार चल रहे मुख्य आरोपी चुरूरिया गांव के प्रदीप दां के घर पर बुधवार को पूर्वी टुंडी पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया।
अनुसंधान को आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने इस चर्चित हत्याकांड में फरार चल आरोपियों में से मुख्य आरोपी के घर पर ढोल पिटवाकर ग्रामीणों की मौजूदगी में इश्तेहार चिपकाया। इस मामले में थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि हत्याकांड में शामिल चार आरोपी पूर्व में ही जेल भेजे जा चुके हैं जबकि नामजद सहित अप्राथमिक आरोपी फरार चल रहे हैं। उनके स्वजन भी घरों से फरार हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि सभी फरार आरोपियों के घर पर एक एक कर इश्तेहार चस्पा किया जाएगा जिसके बाद कानूनी प्रक्रिया के तहत उनके घरों पर कुर्की जब्ती भी की जाएगी।
मालूम हो कि पिछले 12 जुलाई की रात को वनवासी कल्याण केंद्र जिला संपर्क प्रमुख शंकर प्रसाद दे की हत्या घर से ग्राम रक्षा दल के ड्यूटी जाने के क्रम में शहरपुरा जाने दौरान रास्ते में ही गोली मारकर कर दी गई थी। घटना के बाद जिले भर के कद्दावर नेता मृतक के स्वजनों से मिलने उनके घर पहुंचे थे और घटना की नींदा करते हुए आरोपियों के जल्द गिरफ्तारी कि मांग की थी। इसके बाद पुलिस हरकत में आई थी और घटना में शामिल चार आरोपियों को गिरफतार कर जेल भेज दिया था। बाकी आरोप फरार चल रहे हैं।