पोस्को एक्ट के फरार अभियुक्त शहाबुद्दीन अंसारी के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार
पोस्को एक्ट के फरार अभियुक्त शहाबुद्दीन अंसारी के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार
डीजे न्यूज, बिरनी, गिरिडीह : बिरनी प्रखण्ड के भरकट्टा ओपी क्षेत्र के मदनगुंडी निवासी शहाबुद्दीन अंसारी, जो पोस्को एक्ट का अभियुक्त है, के घर के बाहर भरकट्टा पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया है। सरिया पुलिस निरीक्षक ज्ञान रंजन ने बताया कि शहाबुद्दीन अंसारी के खिलाफ भरकट्टा ओपी में कांड संख्या 180/24 दिनांक 15 अक्टूबर 2024 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसमें धारा 64(1), 351(3), 79 और 04 पोस्को एक्ट तथा 67 आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज है।
प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से ही शहाबुद्दीन अंसारी फरार चल रहा है। न्यायालय के आदेशानुसार, अभियुक्त के घर के बाहर और उसके आसपास के चौराहों पर भी इश्तेहार चिपकाए गए हैं। अगर अभियुक्त न्यायालय में आत्मसमर्पण नहीं करता है, तो पुलिस अगली कार्यवाही में उसके घर पर कुड़की जब्ती करेगी, जिसमें उसकी सारी चल संपत्ति जप्त की जाएगी।