फिरौती के लिए पुत्र समेत अगवा कोयला व्यवसाई को पुलिस ने कराया मुक्त

0
IMG-20240722-WA0142

दो अपहरणकर्ता गिरफ्तार, तीन बाइक व मोबाइल फोन बरामद

 

कांड में शामिल अन्य अपराधी शीघ्र होंगे गिरफ्तार : अजीत कुमार

डीजे न्यूज, गोविंदपुर, धनबाद : सिटी एसपी अजीत कुमार ने सोमवार को गोविंदपुर थाना में पत्रकार वार्ता में कहा कि पुलिस की तत्परता से बलियापुर रोड कुरची निवासी कोयला व्यवसायी रंजीत शर्मा और उनके 4 वर्षीय पुत्र ऋषभ कुमार को अपहर्ताओं की चंगुल से मुक्त कर लिया गया। पुलिस ने पिता-पुत्र को सकुशल बरामद किया तथा दो अभियुक्तो पिंटू कुमार, उम्र 30 वर्ष, पिता मनोहर साहनी, ग्राम कुरूप, थाना काराकाट, जिला रोहतास एवं वर्तमान कनकनी बस्ती शीतला मंदिर लोयाबाद, थाना लोयाबाद, जिला धनबाद तथा संतोष कुमार प्रसाद उर्फ संतोष प्रसाद, उम्र 36 वर्ष , ग्राम चवानीपुर, थाना संग्रामपुर, जिला मोतिहारी, पूर्वी चंपारण बिहार तथा वर्तमान पता: लोयाबाद, एकड़ा, झारखंड मोड, थाना लोयाबाद, जिला धनबाद को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से रंजीत शर्मा का आईफोन, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, चार कलर फोटो, एक महिला का चार कलर फोटो तथा ग्लैमर मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। अपराध में प्रयोग किया गया कुल तीन मोटरसाइकिल एवं तीन मोबाइल फोन बरामद किया गया है। सिटी एसपी एवं डीएसपी शंकर कामती ने बताया कि 20 जुलाई को रंजीत शर्मा 26 वर्ष अपने पुत्र पुत्र ऋषभ कुमार 4 वर्ष को ग्लैमर मोटरसाइकिल संख्या जेएच 10 बीएच 2022 से गेहूं पीसने गए थे। इसी क्रम में दिन 10:30 बजे एक बिना नंबर के काला रंग के टाटा हैरियर कार पर सवार दो-तीन अपराधी रंजीत शर्मा व उनके पुत्र का अपहरण कर गोविंदपुर की ओर भाग गए। एसएसपी ने अपहरण की इस घटना को गंभीरता से लिया और डीएसपी शंकर कामती के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया । इस टीम में गोविंदपुर इंस्पेक्टर रविकांत प्रसाद, तेतुलमारी थाना प्रभारी लव कुमार चौधरी, बरवाअड्डा थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि, एसआई गुरु दयाल सबर, दिनेश प्रसाद मेहता, मनीता कुमारी, एएसआई दिलीप कुमार सिंह, संजय कुमार महतो, अखिलेश प्रसाद एवं नंदलाल शाह शामिल थे । टीम ने 12 घंटे के अंदर पिता- पुत्र को सकुशल बरामद कर लिया। रंजीत शर्मा को बरामद करने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य गोविंदपुर में इलाज कराया गया और उनसे पूछताछ के बाद शक्ति चौक के पास से अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि इस कांड में शामिल अन्य अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। फिरौती के लिए अपहरण की घटना को अंजाम दिया गया था। उन्होंने कहा कि पुलिस घटना की तह तक पहुंच गई है। इसमें शामिल कुछ और लोग जल्द पकड़े जाएंगे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *