कसाई खाना ले जा रहे 19 गोवंश को पुलिस ने कराया मुक्त, चार गए जेल

0
IMG-20240125-WA0023

कसाई खाना ले जा रहे 19 गोवंश को पुलिस ने कराया मुक्त, चार गए जेल

डीजे न्यूज, गिरिडीह : पशु तस्करी कर कसाई खाना ले जाए जा रहे दो पिकअप में लदे 19 गोवंशीय को पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा की सूचना पर डुमरी एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम ने डुमरी के चिरैया मोड़ से जब्त किया है। बताते हैं कि पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा को मिली गुप्त सूचना पर डुमरी एसडीपीओ ने डुमरी थाना और निमियाघाट थाना पुलिस के साथ संयुक्त रूप से चिरैया मोड़ से दो पिकअप जेएच 10बीपी 0824 और जेएच 09 ए के 8751 से तीन गाय समेत कुल 19 गोवंशीय को जब्त कर लिया। साथ ही डुमरी थाना क्षेत्र के चालमो बरमसिया निवासी रियाज अंसारी, मनान अंसारी, मंसूर अंसारी और सादिक अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अभियान में डुमरी पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार, डुमरी थाना प्रभारी प्रिंनन, निमियाघाट थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर सिंह, परमेश्वर टोप्पो समेत कई पुलिसकर्मी शामिल थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *