गिरिडीह टुंडी मार्ग में हुई सड़क डकैती का पुलिस ने किया खुलासा

0
Screenshot_20230812_232534_WhatsApp

गिरिडीह टुंडी मार्ग में हुई सड़क डकैती का पुलिस ने किया खुलासा

मनियाडीह का लालचंद हांसदा गिरफ्तार, लुटी गई सामग्री व नगदी बरामद

डीजे न्यूज, गिरिडीह : गिरिडीह टुंडी मुख्य मार्ग में ताराटांड थानान्तर्गत बड़कीटांड़ जंगल के पास 4 अगस्त को हुई आधा दर्जन वाहनों से लूटपाट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। लूटपाट की इस घटना का वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर उद्भेदन के लिए अनुसंधान टीम का गठन किया गया। पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में 11 अगस्त को अपराधियों के गिरोह के एक सदस्य लालचंद हांसदा को धनबाद के मनियाडीह से गिरफ्तार किया।लालचंद की उम्र लगभग 24 साल है। वह पुरन हांसदा का पुत्र है।

लालचंद की निशानदेही पर लूटपाट किये सामानों को पुलिस ने बरामद कर लिया। जिसमें एक ट्रोली बैग कपड़ा सहित, वादी की पत्नी ने ऑनलाइन मंगाये गए पार्सल का कार्टून, एक मोबाइल व 1400 रुपये शामिल हैं।

विदित हो कि कुछ दिन पहले देवघर जिला के अंतर्गत बुढ़इ थाना व मरगोमुंडा थाना में लालचंद अपने साथियों के साथ मिलकर ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया था। इस बात को आरोपी ने खुद स्वीकार की है।

बता दें कि तीन दिन पूर्व देवघर जिले के बुढ़ई थाना की पुलिस ने अपराधी सुनील हांसदा को गिरफ्तार किया थी।उसने भी इस घटना ने संलिप्त अपने साथियों के नाम पुलिस को बताए हैं।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *