एसबीआई का फर्जी लिंक बनाकर कर रहे थे साइबर ठगी, पुलिस ने तीन को खदेड़कर दबोचा

0
Screenshot_20231130_134430_WhatsApp

एसबीआई का फर्जी लिंक बनाकर कर रहे थे साइबर ठगी, पुलिस ने तीन को खदेड़कर दबोचा  

पकड़े गए अपराधियों में एक टुंडी के मनियाडीह का राजेश मंडल और ताराटांड़ का अर्जुन मंडल तथा अहिल्यापुर का सुभाष मंडल है शामिल, 9 मोबाइल फोन और 18 सिमकार्ड बरामद

डीजे न्यूज, गिरिडीह : साइबर अपराधियों के खिलाफ गिरिडीह पुलिस को फिर एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।

पुलिस टीम ने एसबीआई का फर्जी लिंक बनाकर साइबर ठगी कर रहे तीन अपराधियों को खदेड़कर दबोच लिया। उनके पास से नौ मोबाइल फोन और 18 सिम कार्ड बरामद हुई है। तीनों को ताराटांड़ थाना इलाके के लाटोरी गांव के सुंगिया पहाड़ी के पास से पकड़ा है। पकड़े गए साइबर अपराधियों में ताराटांड़ थाना अंतर्गत बरोटांड़ निवासी अर्जुन कुमार मंडल, धनबाद के मनियाडीह टुंडी निवासी राजेश कुमार मंडल और अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के लखनपुर निवासी सुभाष मंडल शामिल हैं। यह जानकारी एसपी दीपक कुमार शर्मा ने गुरुवार को पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता कर दी।

उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ताराटांड़ के सुंगिया पहाड़ी में कुछ युवक साइबर अपराध कर रहे हैं। इसके बाद साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी के नेतृत्व में टीम ने पहाड़ी पर छापेमारी कर तीनों साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। ये सभी साइबर अपराधी एसबीआई का फर्जी लिंक बनाकर ठगी करते थे। इनकी गिरफ्तारी प्रतिबिंब एप के जरिये की गई है। बताया गया कि जब पुलिस की टीम पहाड़ी पर छापेमारी करने पहुंची तो सभी साइबर अपराधी दौड़ कर भागने लगे। इसके बाद करीब 4 किलोमीटर दौड़ पर पुलिस की टीम ने तीनों साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। टीम में साइबर थाना प्रभारी अजय कुमार, पुअनि सरोज कुमार मंडल, पुअनि सुबल दे, सअनि संजय मुखियार, साकेत वर्मा, जितेन्द्रनाथ महतो, बासुदेव सिंह आदि शामिल थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *