आभूषण दुकान लूट कर भाग रहे दो अपराधियों को पुलिस ने दबोचा

0
IMG_26042022_180545_(1100_x_600_pixel)

डीजेन्यूज डेस्क, धनबाद : आभूषण दुकान को लूटकर भाग रहे दो अपराधियों को पुलिस ने दबोच लिया है। बोकारो शहर के सेक्टर चार सिटी सेंटर स्थित एक आभूषण दुकान में लूट की योजना को अंजाम देकर भाग रहे दो अपराधी मधुबन थाना क्षेत्र में पकड़े गये, जबकि दो अन्य अपराधियों की तलाश जारी है। हिरासत में लिए गए अपराधियों के पास से एक देशी पिस्तौल जब्त हुआ है। उनकी हिरोहोण्डा मोटरसाइकिल को पुलिस ने जब्त किया है। गिरफ्तार युवकों में से एक मुजफ्फरपुर का रितिक बताया जाता है तथा दूसरा बरही का निवासी है। दोनों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है और फरार साथियों का नाम गिनाया है। उनके स्वीकारोक्ति के आधार पर पुलिस फरार अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए बोकारो जिले की पुलिस की अलग अलग टीम गंतब्य को रवाना हो गई है। दरअसल लुट की वारदात के बाद बोकारो पुलिस अपराधियों की हुलिया बताते हुए वायरलेस संदेश जारी किया। जिस पर बोकारो के सीमावर्ती इलाके में धनबाद जिले की पुलिस सड़क पर उतर आई। मुख्य जगहों पर वाहन की जांच शुरू हो गयी। बोकारो पुलिस भी अपराधियों की पीछा कर रही थी। फोरलेन पर मधुबन पुलिस को चेकिंग करते देख मोटरसाइकिल सवार दो अपराधी भागने के लिए ग्रामीण सड़क की ओर निकले। इस बीच मधुबन और बोकारो पुलिस ने घेराबंदी कर एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों को धर दबोचा। तलाशी के दौरान पिस्तौल और कारतूस मिला। बोकारो और मधुबन थाना की पुलिस करवाई में जुट गई। हालांकि कारतूस और जेबर के बारे में अभी कुछ बोलने से परहेज कर रही है। फिलहाल इस अपराध में चार लोगों का नाम आया है, जो घटना को अंजाम देने में शामिल थे। उनमें से दो युवक पकड़े गए। अन्य दो दूसरी मोटरसाइकिल पर भागे हैं। बोकारो के सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार इंस्पेक्टर गजेंद्र पांडेय सहित हरला, सेक्टर चार थाना की पुलिस गिरफ्तार युवक से मधुबन थाना में गहन पूछताछ किया। मालूम हो कि अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर घटना के अंजाम देने के बाद फायरिंग करते हुए निकल भागे थे। पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद है। सिटी डीएसपी ने कहा कि आभूषण दुकान में लूट की घटना को अंजाम देकर अपराधी मोटरसाइकिल से भाग रहे थे, जिनमे से दो पकड़ा गया। एक मुजफ्फरपुर का है। एक पिस्तौल बरामद हुआ है। अपराधी की एक मोटरसाइकिल जप्त की गई है। कितने का जेबरात लूट हुआ है यह अबतक नही पता चल पाया है। 4 अपराधी का नाम आया है। अन्य की भी भूमिका की संभावना है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *