खरखरी बवाल: साक्ष्य एकत्र करने में जुटी पुलिस
खरखरी बवाल: साक्ष्य एकत्र करने में जुटी पुलिस
फोरेंसिक टीम ने खून के नमूना को किया संग्रहित
डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : धर्माबांध ओपी क्षेत्र के बाबूडीह में गुरुवार को झामुमो व आजसू समर्थकों के बीच हुई भिड़ंत तथा पत्थरबाजी में जख्मी एसडीपीओ पुरूषोत्तम कुमार सिंह से जुड़े मामले में शनिवार को पुलिस साक्ष्य एकत्र करने में जुटी रही। दोपहर को पुलिस खरखरी बड़ा तालाब स्थित झामुमो नेता कारू यादव के मार्केट पहुंची।
मार्केट के पास ही पथराव में एसडीपीओ जख्मी हुए थे। फोरेंसिक विभाग की टीम ने घटनास्थल पर पड़े खून के नमूना को संग्रहित किया। इसके बाद बतौर मजिस्ट्रेट डा. प्रदीप कुमार की उपस्थिति में मार्केट के दुकान का ताला तोड़पाया गया।
मजिस्ट्रेट व पुलिस मार्केट व दुकान में लगे सीसीटीवी फूटेज देख रही है, जिसमें घटना कैद है। लगभग पांच घंटे से भी अधिक समय तक चले अभियान में पुलिस ने सीसीटीवी व डीवीआर को जब्त कर साथ ले ग ई। मौके पर ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, बाघमारा सीओ बाल किशोर महतो, पंचायत सेवक विजय पाण्डेय, राजस्व कर्मचारी राजेश कुमार यादव उपस्थित थे।