सड़क हादसे के बाद देर से पहुंची पुलिस, आक्रोशितों ने किया गोविंदपुर-टुंडी मार्ग जाम
सड़क हादसे के बाद देर से पहुंची पुलिस, आक्रोशितों ने किया गोविंदपुर-टुंडी मार्ग जाम
केस में फंसाने की धमकी देकर वीडियो बनाने से भड़की भीड़, पुलिस के साथ धक्कामुक्की
लोधरिया में ट्रक व 407 में आमने-सामने टक्कर, वाहन में फंसे चालक की हालत गंभीर
डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : टुंडी-गिरिडीह मुख्य पथ लोधरिया मोड़ के समीप रविवार शाम को ट्रक व 407 वाहन में आमने-सामने टक्कर हुई। इस भिड़ंत के कारण 407 का चालक वाहन में फंस गया। टुंडी पुलिस सूचना देने के बाद देर से पहुंची। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने मुख्य पथ को घायल का इलाज कराने को लेकर जाम कर दिया।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि गिरिडीह की ओर से ट्रक आ रहे ट्रक और धनबाद की ओर से आ रहे 407 वाहन लोधरिया मोड़ के समीप आमने-सामने जोरदार तरीके से टकराने से 407 वाहन के परखच्चे उड़ गए। इससे उस पर सवार चालक वाहन में बुरी तरह फंस गया। घटना की जानकारी टुंडी पुलिस को दी। ग्रामीणों का आरोप है पुलिस सूचना देने के बाद डेढ़ घंटे देर से पहुंची। इस दौरान ग्रामीणों ने काफी प्रयास के बाद चालक बैकुंठ चौधरी बहादुरपुर गांव निवासी को निकाला। ग्रामीणों का कहना है कि चालक गरीब परिवार से है। इसलिए ट्रक मालिक से तत्काल मदद दिलाया जाए। घायल चालक का एक पैर बुरी तरह से टूट गया है। आक्रोशित ग्रामीणों ने मुख्य पथ को जाम रखा है। पुलिस जाम हटाने का प्रयास कर रही थी पर आक्रोशित ग्रामीणों के सामने पुलिस की एक नहीं चल रही थी। इसी दौरान एक पुलिस वाहन चालक द्वारा उत्तेजित भीड़ को केस में फंसाने की बात कहकर वीडियो बनाएं जाने पर भीड़ भड़क गई व हाथापाई कर दी। हालांकि भीड़ में मौजूद प्रबुद्ध ग्रामीणों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ। ट्रक मालिक ने घायल चालक के उपचार में अंततः कोई सहयोग नहीं किया। इधर लगातार हो रही तेज हवा बारिश व अंधेरे होने पर जुटे ग्रामीणों की भीड़ धीरे-धीरे कम होते गर्ई व जाम स्वत: हट गया।