गिरिडीह के हैप्पी पेट्रोल पंप पर लूटपाट करने वाले अपराधी सीसीटीवी में कैद, पुलिस ने किया गिरफ्तार
गिरिडीह के हैप्पी पेट्रोल पंप पर लूटपाट करने वाले अपराधी सीसीटीवी में कैद, पुलिस ने किया गिरफ्तार
चैंबर ऑफ कॉमर्स ने जताया आभार
डीजे न्यूज, गिरिडीह : हाल ही में गिरिडीह के हैप्पी पेट्रोल पंप पर एक गंभीर लूटपाट की घटना हुई, जिसमें रात के करीब 11 बजे कुछ अपराधियों ने जबरन मोटरसाइकिल में मुफ्त में पेट्रोल डलवाने के बाद लूटपाट की। अपराधियों ने घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज मिटाने की कोशिश भी की, जो असफल रही। अपराधी सीसीटीवी में कैद हो गए थे।
घटना के बाद से ही पेट्रोल पंप के मैनेजर को लगातार धमकी भरे फोन आ रहे थे, जिसमें अपराधी हर 15 दिन में ₹5000 की रंगदारी की मांग कर रहे थे और धमकी दी कि मांग पूरी नहीं की गई तो जान से मार दिया जाएगा।
इस गंभीर मामले पर पेट्रोल पंप के मैनेजर ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई। चैंबर ऑफ कॉमर्स ने इस घटना को गंभीरता से लिया। अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला के नेतृत्व में चैंबर की टीम नगर थाना प्रभारी से मुलाकात की और अनुरोध किया कि गिरिडीह जैसे शांतिप्रिय शहर को अपराधियों के चंगुल से बचाने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं।
नगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर शैलेश प्रसाद ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए अपनी टीम के साथ अपराधियों की पहचान कर, एक सप्ताह के भीतर सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। यह जानकारी उन्होंने पेट्रोल पंप के मालिक श्री प्रमोद कुमार को दी।
गिरिडीह जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स ने इंस्पेक्टर शैलेश प्रसाद और उनकी टीम के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उम्मीद जताई कि भविष्य में भी व्यापारियों और आम नागरिकों की सुरक्षा के लिए ऐसे अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।