पोबी की महिला ने सीएचसी जमुआ में दी एक साथ तीन स्वस्थ बच्चियों को जन्म

0
IMG-20220524-WA0059

डीजे न्यूज, सरिया :
जमुआ प्रखंड के पोबी निवासी सुनील वर्मा की 28 वर्षीय पत्नी माधुरी कुमारी ने मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जमुआ में एक साथ तीन बच्चियों को जन्म दिया। इस बाबत सीएचसी जमुआ के प्रखंड चिकित्सा प्रभारी डॉ राजेश कुमार दूबे ने बताया कि रेयर केस में ऐसा संभव होता है। आश्चर्य की कोई बात नही है। निर्धारित विभागीय प्रावधानों के तहत सहयोग किया जायेगा। सहिया संगीता यादव ने कहा कि प्रसव पीड़ा की सूचना मिलते ही ममता वाहन से सीएचसी जमुआ लाया गया और दाखिला कराया गया। आंगनबाड़ी केंद्र दक्षिणी भाग में धात्री माता का नियमित टीकाकरण किया जाता रहा व उपलब्ध कराए गए पौष्टिक आहार का सेवन करते रही। परिणामस्वरूप जच्चा बच्चा स्वस्थ हैं। राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के जिलाध्यक्ष योगेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि माधुरी कुमारी के परिजन आर्थिक रूप से कमजोर हैं। एक साथ तीन बच्चों का लालन पालन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। इसलिए संबंधित विभाग, जनप्रतिनिधि,सामाजिक संगठन के लोगों को आगे आकर आर्थिक सहयोग करने की आवश्यकता है।
एक साथ तीन बच्चियों का जन्म क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग इसे कुदरत का करिश्मा बतला रहे हैं और बच्चियों का बेहतर स्वास्थ्य की कामना कर रहे है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *