प्रधानमंत्री 12 को करेंगे देवघर एयरपोर्ट का उदघाटन

0

डीजे न्यूज, देवघर : पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने देवघर एयरपोर्ट का सोमवार को निरीक्षण किया। बाद में उन्होंने कहा कि संभवत: 12 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवघर एयरपोर्ट का उदघाटन करेंगे। कहा कि 2018 में प्रधानमंत्री ने इसका शिलान्यास किया था। आज वह पूरा होता दिख रहा है। एयरपोर्ट संताल परगना में विकास का एक नया द्वार खोलेगा। 2014 में डबल इंजन की सरकार ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जो कई कार्य किया। उसमें एम्स, एयरपोर्ट, साहिबगंज में बंदरगाह का निर्माण है। देवघर एयरपोर्ट से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से दस हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। वर्तमान राज्य सरकार की उदासीनता के कारण एप्रोच रोड बनने में विलंब हुआ। खैर देर हुआ लेकिन हो गया। प्रधानमंत्री के उड़ान योजना की चर्चा करते कहा कि दुमका और बोकारो एयरपोर्ट लगभग बनकर तैयार है। पलामू व अन्य अभी भी सरकारी उदासीनता का शिकार है।
इससे पहले परिसदन में पत्रकारों से बातचीत में पूर्व मुख्यमंत्री ने सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए। दस जून की घटना की चर्चा की और कहा कि गृह मंत्रालय से सूचना के बावजूद यह सरकार निष्क्रिय बनी रही। इसका सीधा मतलब यही है कि मुख्यमंत्री वोट बैंक की राजनीति और सांप्रदायिक शक्ति के आगे घुटने टेक दिया है। ढ़ाई साल की यह भ्रष्टाचारी सरकार केवल लूटने का काम कर रही है। अभी भी दुमका, पाकुड़ और साहिबगंज के अवैध खनन की राशि एक ही परिवार के खाते में जा रही है। रघुवर ने मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया कि 2014 में उनके पास तीन करोड़ रुपया था। 2019 के घोषणा में वह आठ करोड़ हो गया। उनको जनता को यह बताना चाहिए कि यह राशि कहां से आयी। पूर्व मुख्यमंत्री ने बाबा बैद्यनाथ की पूजा कर मंगलकामना किया। उन्होंने कहा क देवघर एयरपोर्ट के निर्माण में सांसद डा. निशिकांत दुबे, विधायक नारायण दास और यहां की जनता ने बहुत सहयोग किया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *