धनबाद के 15 सहित देश के 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास कार्य का पीएम रविवार को करेंगे वीडियो कांफ्रेंसिंग से शिलान्यास

0
IMG-20230804-WA0026

धनबाद के 15 सहित देश के 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास कार्य का पीएम रविवार को करेंगे वीडियो कांफ्रेंसिंग से शिलान्यास  

स्टेशनों का होगा सिटी सेंटर के रूप में विकास

निर्माण में स्थानीय कला और संस्कृति को दी जाएगी प्राथमिकता

डीजे न्यूज, धनबाद : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 6 अगस्त को अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पूरे देश के 508 स्टेशनों के पुनर्विकास कार्य का शिलान्यास किया जाएगा ।

 

विदित हो कि भारतीय रेल आधुनिकीकरण की दिशा में और भारत सरकार के न्यू इंडिया के सपने को साकार करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है। देशभर में रेलवे स्टेशनों को विश्वस्तरीय प्रतिष्ठानों के रूप में विकसित करने का काम तेजी से किया जा रहा है। यह जानकारी धनबाद के डीआरएम कमल किशोर सिन्हा ने दी। वह शुक्रवार को

डीआरएम कार्यालय के सभागार में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि

इस योजना के अंतर्गत देश के तीन स्टेशनों पर काम पूरा हो गया है। इनमें मध्य प्रदेश का रानी कमलापति स्टेशन, कर्नाटक के बेंगलुरु का सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल स्टेशन और गुजरात का गांधीनगर कैपिटल स्टेशन शामिल हैं। ये स्टेशन आधुनिक भारत की भव्य तस्वीर पेश करते हैं। इन स्टेशनों पर यात्रियों के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं विकसित की गई हैं। सुचारू आवाजाही के लिए लिफ्ट और एस्केलेटर के अलावा आधुनिक सुविधाओं से युक्त कॉनकोर्स, वेटिंग रूम और रिटेल क्षेत्र विकसित किए गए हैं। साथ ही यात्रियों के आगमन-प्रस्थान एवं वाहन पार्किंग की समुचित व्यवस्था की गई है।

 

भारत सरकार द्वारा शुरू की गई अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत देशभर के 508 रेलवे स्टेशनों का अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ पुनर्विकास करने की योजना है । भारतीय विविधता की भव्यता को प्रदर्शित करते हुए इन पुनर्विकसित स्टेशनों पर नई अत्याधुनिक यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ-साथ मौजूदा सुविधाओं का उन्नयन किया जाएगा और आवश्यकतानुसार बदलाव किया जाएगा।

 

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत उपलब्ध करायी जाने वाली सुविधाओं में अनावश्यक संरचनाओं को हटाकर रेलवे स्टेशनों तक सुगम पहुंच, बेहतर प्रकाश व्यवस्था, बेहतर कॉनकोर्स एरिया, उन्नत पार्किंग, दिव्यांगजन अनुकूल बुनियादी ढांचा एवं हरित ऊर्जा के उपयोग से पर्यावरण अनुकूल भवन आदि शामिल हैं ।

 

भारतीय रेलवे आधुनिकीकरण की दिशा में और भारत सरकार के न्यू इंडिया के सपने को साकार करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है। देशभर में रेलवे स्टेशनों को विश्वस्तरीय प्रतिष्ठानों के रूप में विकसित करने का काम तेजी से किया जा रहा है।

 

ABSS के तहत पूर्व मध्य रेल के धनबाद मंडल में भी विभिन्न स्टेशनों का विकास किया जाना है। प्रारंभिक तौर पर धनबाद मंडल मंडल के अंतर्गत चयनित चन्द्रपुरा, गोमो, कतरास, नगर उंटारी, गढ़वा टाउन, पहारपुर, पारसनाथ, हजारीबाग रोड, कोडरमा, लातेहार, डालटनगंज, गढ़वा रोड, बरकाकाना, रेनुकूट और चोपन स्टेशनों पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकास कार्य किया जाएगा। ये स्टेशन आधुनिक भारत की भव्य तस्वीर पेश करेगें । इन स्टेशनों पर यात्रियों के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं विकसित कि जाएगी । यात्रियों की सुचारू आवाजाही के लिए लिफ्ट और एस्केलेटर के अलावा आधुनिक सुविधाओं से युक्त कॉनकोर्स, वेटिंग रूम और रिटेल क्षेत्र विकसित किए जा रहे हैं। साथ ही यात्रियों के आगमन-प्रस्थान एवं वाहन पार्किंग की समुचित व्यवस्था की जाएगी।

 

भारत सरकार द्वारा शुरू की गई अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर के 1309 रेलवे स्टेशनों को अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ पुनर्विकास किया जा रहा है। भारतीय विविधता की भव्यता को प्रदर्शित करते हुए, ये पुनर्विकसित स्टेशन नई अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं के साथ-साथ मौजूदा सुविधाओं के उन्नयन और प्रतिस्थापन से सुसज्जित होंगे।

 

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत नियोजित सुविधाओं में अवांछित संरचनाओं को हटाकर रेलवे स्टेशनों तक सुगम पहुंच, बेहतर प्रकाश व्यवस्था, बेहतर परिसंचरण क्षेत्र, उन्नत पार्किंग स्थान, दिव्यांगजन अनुकूल बुनियादी ढांचा, हरित ऊर्जा के उपयोग से पर्यावरण अनुकूल भवन आदि शामिल हैं।

 

स्टेशन डिज़ाइन के मानक तत्व होंगे:

 

स्टेशनों का ‘सिटी सेंटर’ के रूप में विकास।

 

शहर के दोनों किनारों का एकीकरण.

 

स्टेशन भवनों का सुधार/पुनर्विकास।

 

अच्छी तरह से डिज़ाइन की गई आधुनिक यात्री सुविधाओं का प्रावधान।

 

अच्छी तरह से डिज़ाइन किया गया ट्रैफ़िक सर्कुलेशन और इंटर-मोडल एकीकरण।

 

यात्रियों के मार्गदर्शन के लिए समान और अच्छी तरह से डिज़ाइन किए गए साइनेज।

 

मास्टर प्लान में उपयुक्त संपत्ति विकास का प्रावधान।

 

• भूनिर्माण, स्थानीय कला और संस्कृति।

 

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत धनबाद मंडल के चन्द्रपुरा – 26.50 करोड़, गोमो – 32.40 करोड़, कतरास – 26.90 करोड़, नगर उंटारी – 26.30 करोड़, गढ़वा टाउन – 25.50 करोड़, पहारपुर – 28.10 करोड़, पारसनाथ – 30.40 करोड़, हजारीबाग रोड – 28.10 करोड़, कोडरमा – 30.30 करोड़, लातेहार – 24.50 करोड़, डालटनगंज – 29.20 करोड़, गढ़वा रोड – 24.50 करोड़, बरकाकाना – 32.60 करोड़, रेनुकूट – 31.70 करोड़, चोपन – 30.90 करोड़ की लागत से विकास कार्य किया जाना प्रस्तावित है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *