पीएम सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के लंबित आवेदनों का करें निष्पादन

0

पीएम सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के लंबित आवेदनों का करें निष्पादन

डीजे न्यूज, धनबाद: उप विकास आयुक्त सादात अनवर की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के सभागार में डीएलसीसी की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना की समीक्षा के क्रम में डीडीसी ने पाया कि वैसे 12 बैंक जिनका लक्ष्य सिंगल डिजीट में है, की आवेदन स्वीकृति शून्य है। इस पर खेद प्रकट करते हुए उन्होंने सभी बैंक को सुधार करते हुए अगले 10 दिन में लंबित आवेदनों को स्वीकृत प्रदान करने का निर्देश दिया। बैठक में डीडीसी ने फॉर्म क्रेडिट, क्रॉप लोन, एग्री इंफ्रास्ट्रक्चर, एनुअल क्रेडिट प्लान, एग्रीकल्चर लोन, एजुकेशन लोन, हाउसिंग लोन, सीडी रेशियो, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएमईजीपी, मुद्रा लोन, पीएम स्वनिधि सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की। किसान क्रेडिट कार्ड के अंतर्गत असंतोषजनक प्रदर्शन पर उन्होंने सभी बैंको को कड़ी फटकार लगाई एवं 15 दिनों के अंदर सभी लंबित आवेदनों का निष्पादन करने का निर्देश दिया।वहीं एलडीएम ने बताया की जून तिमाही तक जिले का ऋण जमा अनुपात 36.75% था। इस पर डीडीसी ने इसे असंतोषजनक बताया एवं सितम्बर तिमाही तक सभी बैंको का ऋण जमा अनुपात कम से कम 40% करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी योजनाएं सरकार की कल्याणकारी योजना है। बैंक इसमें अपना सहयोग प्रदान करें। साथ ही कहा कि 30 अगस्त से जिले में आपकी सरकार आपकी योजना आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत होगी। जिस पंचायत में शिविर लगेंगे वहां बैंक अपना स्टॉल भी अवश्य लगाएंगे। बैठक के समापन पर उप विकास आयुक्त ने डिस्ट्रिक्ट क्रेडिट प्लान 2024 – 25 की वार्षिक पुस्तक का विमोचन किया। सहायक महाप्रबंधक रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया, रांची के राजन पांडा, अग्रणी जिला प्रबंधक अमित कुमार, जेएसएलपीएस के डीपीएम शैलेश रंजन, जिला कृषि पदाधिकारी शिव कुमार राम, डीडीएम नाबार्ड रवि लोहानी, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक, जिला योजना पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, सांसद धनबाद के प्रतिनिधि मिल्टन पार्थ सारथी,  विधायक धनबाद के प्रतिनिधि रवि सिन्हा, विधायक टुंडी के प्रतिनिधि के अलावा अन्य पदाधिकारी एवं बैंक के समन्वयक उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *