27 को पीएम मोदी आएंगे धनबाद, जिला प्रशासन ने लिया तैयारियों का जायजा

0
IMG-20240113-WA0041

27 को पीएम मोदी आएंगे धनबाद, जिला प्रशासन ने लिया तैयारियों का जायजा 

डीजे न्यूज, धनबाद : पीएम नरेंद्र मोदी 27 जनवरी को धनबाद आ रहे हैं। पीएम सिंदरी में हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (हर्ल) का उदघाटन करेंगे। पीएम के आगमन के मद्देनज़र शनिवार शाम डीसी वरुण रंजन, एस एसपी हृदीप पी जनार्दनन सहित अन्य पदाधिकारियों ने सिंदरी का दौरा किया। अधिकारियों ने सिंदरी के हैलीपैड, कल्याण केन्द्र और बलियापुर हवाई पट्टी का निरीक्षण किया। डीसी ने बताया कि प्रधानमंत्री के प्रस्तावित आगमन और हर्ल सिंदरी के उद्घाटन को लेकर सिंदरी के विभिन्न प्रस्तावित स्थलों का निरीक्षण कर स्थान को चिन्हित किया जा रहा है। साथ ही हर्ल प्लांट की तैयारियों का जायजा लिया जा रहा है।  उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह, वन प्रमंडल पदाधिकारी विकास पालीवाल, सिटी एसपी अजीत कुमार, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, एसडीपीओ सिंदरी अभिषेक कुमार, सिंदरी थाना प्रभारी प्रभात कुमार सिंह, विशेष कार्य पदाधिकारी  सुशांत मुखर्जी, हर्ल सिंदरी के वाइस प्रेसिडेंट सुरेश प्रमाणिक, एचआर हेड  संत सिंह, एचआर मैनेजर विक्रान्त कुमार, चीफ मैनेजर प्रदीप घोष, सुरक्षा पदाधिकारी अरूण कुमार उदगता, एफसीआई सिंदरी के संपदा अधिकारी देबदास अधिकारी आदि मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *