प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे देवघर, एयरपोर्ट का किया उदघाटन

0
IMG-20220712-WA0017

डीजे न्यूज, देवघर :
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
मंगलवार को दोपहर देवघर पहुंचे और यहां एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मुख्य रूप से मौजूद थे।
प्रधानमंत्री मोदी ने यहां कहा कि बाबाधाम आकर हर किसी को मन प्रसन्न हो जाता है। आज देवघर से झारखंड के विकास को गति देने का सौभाग्य मिला है। बाबा बैद्यनाथ के आर्शीवाद से 16 हजार से अधिक योजनाओं का उदघाटन का शिलान्यास हो रहा है।
प्रधानमंत्री ने झारखंड को 16,835 करोड़ की दिया सौगात
——————————
एयर, रेल, रोड कनेक्टिविटी , स्वास्थ्य स्वच्छ ईंधन सहित 25 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास : झारखंड के चहुंमुखी विकास में 12 जुलाई ऐतिहासिक दिन बन गया। जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 16,835 करोड़ की सौगात देवघर, संताल परगना समेत पूरे झारखंड को सौंप दिया। राज्य में एयर, रेल, रोड कनेक्टिविटी, स्वास्थ्य, स्वच्छ ईंधन सहित 25 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
इसमें 6,565 करोड़ की 12 योजनाओं का शिलान्यास। और 10,270 करोड़ की 13 योजनाओं का शुभारंभ किया गया। आज के दिन को पीएम मोदी ने खास बना दिया। एक 250 बेड का एम्स आइपीडी और देश-दुनियां को हवाई सेवा से जोड़ने के लिए 401 करोड़ का एयरपोर्ट जनता के नाम किया। एयरपोर्ट का उद्घाटन ऐसे समय में हुआ है जब विश्व का ख्याति प्राप्त श्रावणी मेला एक दिन बाद 14 जुलाई से शुरू हो रहा है। स्वस्थ समाज की परिकल्पना को साकार करेन में एम्स अस्पताल मील का पत्थर साबित होगा। एयरपोर्ट विकास के द्वार खोलेगा, पर्यटक व तीर्थयात्री को आकर्षित करेगा तो एम्स पिछड़े संताल परगना की सेहत में सुधार लाएगा।
——–

13 योजनाओं का हुआ उद्घाटन

. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, देवघर 1103 करोड़

. देवघर हवाई अड्डा 401.3 करोड़,

.बाबा बैद्यनाथ धाम पर्यटन का विकास 39 करोड़।
.एनएच टू के गोरहर से खैराटुंडा खंड को छह लेन,1790.3

. एनएच टू के खैरातुंडा से बरवाअड्डा खंड को छह लेन 1332.8 करोड़।
. रांची-महुलिया खंड के शेष कार्य को फोर लेन 519.2 करोड़।

.चौका से सहरबेरा सेक्शन के शेष कार्य को फोर लेन 284.7 करोड़।
. एनएच-32 के गोविंदपुर (राजगंज)-चास-पश्चिम बंगाल सीमा खंड को 2/4 लेन 1144 करोड़।

. जगदीशपुर-हल्दिया-बोकारो-धामरा पाइपलाइन के बोकारो-अंगुल खंड एमओपी एंड एनजी 2500 करोड़
. बरही एमओपी एंड एनजी में नया एलपीजी संयंत्र 161.5 करोड़

. बोकारो एलपीजी प्लांट एमओपी एंड एनजी 93.4 करोड़
. गढ़वा-महुरिया (66 किमी) रेलमार्ग दोहरीकरण परियोजना 866 करोड़

. हंसडीहा-गोड्डा विद्युतीकरण (32 किमी) रेलवे 35 करोड़

————-
12 योजनाओं का हुआ शिलान्यास

. एनएच 80 (पैकेज एक ) मिर्जा चौकी-फरक्का खंड बनेगा फोर लेन -1,302.7 करोड़

. हरिहरगंज से परवा मोड़ तक फोर लेन 1,016.6 करोड़

. पालमा से गुमला सेक्शन को फोर लेन बनाना 1,564.9 करोड़

. रेहला-गढ़वा बाईपास को फोर लेन 888 करोड़

. एनएच 75 पर कचहरी चौक से पिस्का मोड़ तक कोरिडोर 534.7

. रांची में एनएच 23 पर इटकी आरओबी का निर्माण 108.3 करोड़

. एनएच 75 ई के किमी 116.00 से किमी 176.220 तक पक्के कंधे के साथ दो लेन 315.21 करोड़

. एनएच 75ई के किमी 116.00 से किमी 176.220 तक पक्की कंधे वाली दो लेन- 315.21 करोड़

. एनएच-133 10.900 किमी से 24.793 किमी तक पक्के कंधे के साथ दो लेन का निर्माण- 66.7 करोड़

. सीबीएम झरिया ब्लाक परबतपुर जीसीएस में भूतल सुविधा और पाइपलाइन नेटवर्क का निर्माण- 224 करोड़

. रांची स्टेशन पुनर्विकास 210 करोड़।

. जसीडीह बाईपास नई लाइन 294 करोड़

. गोड्डा कोच रख रखाव डीपो 40 करोड़।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *