पीएम ने दिखाई छह वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी 

0
IMG-20240915-WA0162

पीएम ने दिखाई छह वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी 

डीजे न्यूज, धनबाद : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से झारखंड के टाटानगर से विभिन्न रेलवे परियोजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने टाटानगर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर छह वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। सांसद मनीष जायसवाल हजारीबाग कोचिंग काम्प्लेक्स के शिलान्यास के अवसर पर हजारीबाग स्टेशन पर, सांसद चन्द्र प्रकाश चौधरी एवं सांसद डॉ. अहमद सरफराज गया- हावड़ा वन्दे भारत एक्सप्रेस के आगमन के अवसर पर पारसनाथ स्टेशन पर, विधायक राज सिन्हा एवं विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह गया- हावड़ा वन्दे भारत एक्सप्रेस के आगमन के अवसर पर धनबाद स्टेशन पर, विधायक मथुरा प्रसाद महतो एवं धनबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक कमल किशोर सिन्हा टाटा- पटना वन्दे भारत एक्सप्रेस के आगमन के अवसर पर गोमोह स्टेशन पर, महिला एवं बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा मंत्री, झारखण्ड सरकार बेबी देवी, सांसद डॉ. अहमद सरफराज एवं धनबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक कमल किशोर सिन्हा टाटा- पटना वन्दे भारत एक्सप्रेस के आगमन के अवसर पर पारसनाथ स्टेशन पर, विधायक डॉ. नीरा यादव, विधायक अमित कुमार यादव एवं धनबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक  कमल किशोर सिन्हा टाटा- पटना वन्दे भारत एक्सप्रेस के आगमन के अवसर पर कोडरमा स्टेशन पर उपस्थित थे।

 

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *