पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज में पीएम अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन
पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज में पीएम अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन
डीजे न्यूज, धनबाद : पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज धनबाद में सोमवार को पीएम अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉक्टर कविता सिंह की उपस्थिति में हुई कार्यक्रम में नियोजन पदाधिकारी सह सहायक शिक्षा सलाहकार आनंद कुमार के द्वारा एक्ट में उपलब्ध प्रावधानों एवं सुविधाओं के संबंध में जानकारी दी ग ई। इस एक्ट के अंतर्गत आने वाले 30 या इससे अधिक मानव बल वाले प्रतिष्ठान में 2.5% से 15% तक कुल मानव बल का अप्रेंटिस (शिक्षु) रखना अनिवार्य है, अन्यथा इस एक्ट का पालन नहीं करने वाले प्रतिष्ठानों पर दंड का भी प्रावधान है। अप्रेंटिसेस को एस्टीपेंड के रूप में 5000 से 9000 प्रति माह देने का प्रावधान है जिसमें 75 फ़ीसदी प्रतिष्ठा एवं 25 फ़ीसदी सरकार द्वारा नियमानुसार दिया जाना है। अप्रेंटिसशिप मेला में पांच नियोजकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई तथा लगभग 6 सौ आवेदकों ने भाग लिया, जिसमें विभिन्न नियोजकों द्वारा कुल 160 आवेदकों को शॉर्टलिस्ट किया गया। पीएम अप्रेंटिसशिप मेला में उपेंद्र कुमार सिंह, राकेश कुमार, सौरभ कुमार, किशोर कुमार सिंह, प्रशांत गोयल, विवेक कुमार, संजय कुमार, अमित कुमार आदि उपस्थित थे।