अंडर 17 बालिका व बालक वर्ग में प्लस टू हाईस्कूल टुंडी का कब्जा

0
IMG-20240624-WA0064

अंडर 15 बालक वर्ग में पलमा को हराकर उत्क्रमित मध्य विद्यालय पर्वतपुर ने किया कब्जा

 

टुंडी प्रखंड सुब्रतो कप फुटबाल प्रतियोगिता का समापन

डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : स्कूली शिक्षा एवम साक्षरता विभाग झारखंड के निर्देशानुसार टुंडी में प्रखंड स्तरीय 63 वें सुब्रतो कप अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन टुंडी हाई स्कूल मैदान में किया गया। खेल की शुरूआत में आयोजकों के साथ प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी उमेश कुमार पासवान ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इसके बाद किक मार कर प्रतियोगिता का उदघाटन किया। प्रतियोगिता में कुल 12 स्कूली टीम ने भाग लिया। अंडर 15 बालक वर्ग फाइनल खेल मध्य विद्यालय पलमा एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय पर्वतपुर के साथ हुआ। इसमें पेनाल्टी सूटआउट में पर्वतपुर 4-3 से विजेता रहा। अंडर 17 बालिका वर्ग में फाइनल कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय टुंडी और प्लस टू हाई स्कूल टुंडी के बीच हुआ। इसमेंं प्लस टू हाई स्कूल टुंडी 1 गोल से विजेता रहा। अंडर 17 बालक वर्ग के फाइनल में प्लस टू हाई स्कूल टुंडी और यूएचएस डंडाटांड़ के बीच मुकाबला हुआ जिसमें हाई स्कूल टुंडी 2- 0 से जीता। आयोजन को सफल बनाने में मुख्य निर्णायक मनोज पाठक, मुनुराम मुर्मू के साथ शिक्षक पंकज कुमार, मो सिराज, मिहिलाला हेंब्रम, जय कुमार, रामदेव बस्की, बॉबी महतो, राम यश, संजय सिंह, रवि प्रकाश, शिक्षिका संध्या कुमारी, पूनम कुमारी उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *