ईश्वरचंद्र विद्यासागर जयंती में बांग्ला भाषा बचाने का संकल्प
ईश्वरचंद्र विद्यासागर जयंती में बांग्ला भाषा बचाने का संकल्प
डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद : झारखंड संस्कृति रक्षा समिति ने बांग्ला भाषा व संस्कृति रक्षा के लिए बैठक शनिवार को लटानी स्थित शिवशक्ति मंदिर प्रांगण में की। बैठक में उपस्थित समिति के सदस्यों ने सर्वप्रथम ईश्वर चन्द्र विद्यासागर की जयंती मनाते हुए उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी।उपस्थित सदस्यों ने बांग्ला भाषा व झारखंडी संस्कृति की चर्चा करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में बांग्ला भाषा को शामिल करने की मांग की। सदस्यों ने बताया कि क्षेत्र से बांग्ला भाषा का विलुप्त होना चिंता का विषय है। इससे बंगला भाषा संस्कृति पर भी खतरा दिख रहा है जिसे बचाने की आवश्यकता है।बैठक की अध्यक्षता मंतोष मंडल एवं संचालन महादेव कुम्भकार ने किया। इस मौके पर संतोष कुमार मंडल, रेखा मंडल, शंकर मंडल, माधव महतो, जयदेव कुमार, बबीता मंडल, प्रीति कुम्भकार, शशिभूषण कुम्भकार, प्रतुल्य दत्ता, मुरलीधर महतो, कांतो कुम्भकार, तारु कुम्भकार आदि मौजूद थे।