लंबित म्यूटेशन का शीघ्र करें निष्पादन : नमन प्रियेश लकड़ा

0
IMG-20240615-WA0023

लंबित म्यूटेशन का शीघ्र करें निष्पादन : नमन प्रियेश लकड़ा

उपायुक्त ने सभी सीओ को दिए सख्त निर्देश, बीडीओ को चेताया-लाभुकों को लाभान्वित करने में कोताही नहीं होगी बर्दाश्त

डीजे न्यूज, गिरिडीह : समाहरणालय में शनिवार को उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में सभी विभागों की विभिन्न विकासात्मक योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक हुई। बैठक में समाज कल्याण, कल्याण विभाग, भू अर्जन, राजस्व विभाग, परिवहन विभाग, आपूर्ति विभाग, मनरेगा, ग्रामीण विकास, श्रम विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग समेत अन्य विभागों की समीक्षा की गई। सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने सभी विभागों को सख्त निर्देश दिया कि विकास कार्य प्रभावित न हो, योजनाओं के क्रियान्वयन एवं लाभुकों को लाभान्वित करने में लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी विभाग आपसी समन्वय स्थापित करते हुए योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाएं एवं प्रगति सुनिश्चित करें। इसके अलावा सभी विभागों को योजनाओं में प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही म्यूटेशन को लेकर सभी अंचलाधिकारी को सख्त निर्देश दिया गया है सभी पेंडिंग म्यूटेशन को जल्द से जल्द निष्पादन करें। उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों से विभिन्न योजनाओं के अद्यतन स्थिति का क्रमवार जानकारी ली तथा जरूरी दिशा निर्देश दिए। कहा कि सभी को पूरी पारदर्शिता और जिम्मेदारी के साथ कार्य करने की आवश्यकता है। उपायुक्त ने कहा कि सभी अधिकारियों को सहयोग और समन्वय के साथ कार्य करने की आवश्यकता है ताकि गति के साथ योजनाओं को पूर्ण किया जा सकें। उन्होंने कहा कि योजनाओं का क्रियान्वयन पूरी पारदर्शिता के साथ करें, जिससे कि आमजनों को उसका उचित लाभ मिल सकें।
बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, सिविल सर्जन, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *