खेल भावना के साथ खेलें और जीवन में आगे बढ़ें : नमन प्रियेश लकड़ा

0
IMG-20231213-WA0054

खेल भावना के साथ खेलें और जीवन में आगे बढ़ें : नमन प्रियेश लकड़ा 

मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू, पांच प्रखंडों की टीम विजयी 

डीजे न्यूज, गिरिडीह : जिला स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता 2023-24 बुधवार को गिरिडीह स्टेडियम में शुरू हो गया। यह प्रतियोगिता तीन दिनोंं तक चलेगा।

इस प्रतियोगिता का विधिवत उद्धघाटन मुख्य अथिति के रूप में उपस्थित उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने किया। उदघाटन समारोह के विशिष्ट अतिथि अपर समाहर्ता विल्सन भेंगरा थे। इस मौके पर प्रशिक्षु आइएएस सुश्री दीपेश कुमारी, जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेश प्रियदर्शी, ज़िला खेल पदाधिकारी अर्जुन बरला, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रश्मि सिन्हा एवं जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी पवन कुमार उपस्थित थे। उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुए उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने सभी खिलाड़ियों का उत्साह बढाया और खेल भावना के साथ खेलने एवं जीवन में आगे बढने के लिये प्रेरित किया।

इसके पूर्व मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अथिति का स्वागत जिला खेल पदाधिकारी ने पौधा देकर किया।

 

बुधवार को विभिन्न प्रखंडों के बीच खेले गए मैचों का परिणाम

 

देवरी बनाम बगोदर 4-0 से देवरी विजय

 

गिरिडीह बनाम गांडेय 0-1 से गांडेय विजयी

 

तिसरी बनाम धनवार 3-0 से तिसरीसरी विजयी

 

गावां बनाम जमुआ 0-1 से जमुआ विजयी

 

बिरनी बनाम बेंगाबाद 0-1 से बेंगाबाद विजयी

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *