सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में पौधरोपण
डीजे न्यूज, गिरिडीह :
सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना से आजादी के अमृत महोत्सव के 75 वीं वर्षगांठ के शुभ अवसर पर महाविद्यालय के प्रांगण में पौधारोपण कार्यक्रम रखा गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ निदेशक सह चेयरमैन संजय कुमार सिंह, सुभाष पब्लिक स्कूल के प्राचार्य मौसमी भारती एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनुज कुमार की उपस्थिति में पौधारोपण किया गया। इसके अंतर्गत आम, कटहल, जामुन जैसे फलदार पौधा लगाया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनुज कुमार ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग और प्रकृति आपदा से बचने के लिए पौधरोपण अति आवश्यक है। नहीं तो ऐसा समय आएगा जब कई प्रकार के जीव जंतु विलुप्त के कगार पर पहुंच जाएंगे। जिसका प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष प्रभाव मानव जाति पर पड़ेगा। एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो संजीव कुमार सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों में प्रकृति के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए पौधरोपण कार्यक्रम महाविद्यालय में चलाना अति आवश्यक है। यह कार्य सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के एनएसएस इकाई वन कर रहा है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रो ओमप्रकाश राय, प्रो कौशल राज, प्रो राजकीशोर प्रसाद, डॉ शाम प्रवीन, प्रो बर्जेश यादव, प्रो संजय प्रभाकर, प्रो धर्मेन्द्र कुमार, प्रो बृजमोहन, प्रो पोरश कुमार, प्रो शोमा सूत्रधार, प्रो संदीप चौधरी, एनएसएस स्वयंसेवक अनुराग गोस्वामी, आकांक्षा दीप, सुमन कुमारी, आशुतोष कुमार, ज्योति कुमारी, मधु वर्मा आदि का अहम योगदान रहा है।