पूर्वी टुंडी प्रखंड कार्यालय परिसर में पौधरोपण
डीजे न्यूज धनबाद पूर्वी टुण्डी, : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वन विभाग की ओर से पूर्वी टुण्डी प्रखंड कार्यालय परिसर में पौधरोपण किया गया। पौधारोपण कार्यक्रम में मुख्य रूप से शामिल रेंजर बिनोद कुमार ठाकुर एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी यास्मिता सिंह ने लोगों को पेड़ पौधों का महत्व बताया। कहा कि मुफ्त में मिलने वाले ओक्सीजन का महत्व इस कोरोना काल के दौरान काफी लोगों को समझ में आया जब सांस लेने के लिए ओक्सीजन को भी खरीदना पड़ा। इससे पहले हम पानी खरीदकर पीने शुरू कर चुके हैं। इन दोनों ही समस्या का समाधान अधिक से अधिक पेंड़ पौधे लगाकर किया जा सकता है। यदि हम अभी नहीं सुधरे और पेड़ पौधों को बचाते हुए पर्यावरण सुरक्षा की ओर ध्यान नहीं दिया तो आने वाले पीढ़ी इसका खामियाजा भुगतेगी। इस दौरान प्रखंड कार्यालय परिसर में बीस फलदार आम, लीची, जामुन, आंवला आदि के पौधे लगाए गए। मौके पर मुख्य रूप से प्रभारी वनपाल मनोज राय, वनरक्षी संतोष दत्ता, गौतम दास, गोबिंद मिस्त्री, बिरेंद्र मंडल आदि शामिल थे।