खाली स्थानों पर अधिक से अधिक करें पौधारोपण : नमन प्रियेश लकड़ा
खाली स्थानों पर अधिक से अधिक करें पौधारोपण : नमन प्रियेश लकड़ा
विश्व पर्यावरण दिवस पर उपायुक्त ने समाहरणालय परिसर में किया पौधारोपण
डीजे न्यूज, गिरिडीह : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने समाहरणालय परिसर में पौधारोपण किया। इस दौरान उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि
इस अवसर पर हम सब अपने वातावरण को स्वच्छ रखने और प्रकृति के संरक्षण की दिशा में कार्य करें। पर्यावरण की रक्षा हम सबों का दायित्व है। प्रत्येक व्यक्ति को पर्यावरण संतुलन के उद्देश्यार्थ पौधारोपण कर इसके संरक्षण एवं संवर्धन के लिए प्रयत्नशील रहना होगा। उन्होंने कहा कि आने वाले भविष्य में पर्यावरण को सुरक्षित व प्रदूषण मुक्त रखने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों का निर्वहन करना है। साथ ही पर्यावरण को बचाए रखने के लिए खाली स्थानों पर अधिक से अधिक संख्या में पौधा लगाने का कार्य संपादित हो। इसके अलावा उपायुक्त ने कहा कि प्रकृति व पर्यावरण संरक्षण हमारी जिम्मेवारी भी है और कर्तव्य भी। पर्यावरण दिवस को सफल बनाने के लिए हमें मिलकर पर्यावरण का ख्याल रखना होगा। आइए हम सब मिलकर अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन करते हुए स्वच्छ पर्यावरण बनाने के लिए शपथ लेते हैं। इसके अलावा उपायुक्त ने समाहरणालय परिसर में किए गए बागवानी का भी निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने समाहरणालय परिसर में नियमित साफ-सफाई को लेकर संबंधितों को निर्देश दिया। मौके पर उप विकास आयुक्त, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला नजारत उप समाहर्ता समेत अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मी उपस्थित थे।