सात करोड़ की योजनाओं को मिली मंजूरी, जमीन विवाद में लंबित योजनाएं रद

0
IMG-20220628-WA0056

डीजे न्यूज, धनबाद :
मंगलवार को उपायुक्त संदीप सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभागार में जिला योजना समिति के कार्यकारिणी समिति की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में जिला योजना अनाबद्ध निधि के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में नई योजनाओं की स्वीकृति के संबंध में विचार विमर्श किया गया। साथ ही जिला योजना अनाबद्ध निधि के अंतर्गत पूर्व वर्षों की योजना की प्रगति की समीक्षा की गई।
समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि वर्ष 2017-18, 2018-19 एवं 2019-20 में जिला योजना अनाबद्ध निधि के तहत योजनाएं स्वीकृत हुई थी और इसके कार्यकारी एजेंसी द्वारा बताया गया कि स्थल विवाद के कारण योजना को शुरू नहीं किया जा सका है। इसलिए कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल की अनुशंसा पर कार्य को रद्द करने का निर्णय लिया गया।
वर्ष 2022-23 के लिए लगभग 7 करोड की नई योजना के कार्यान्वयन के प्रस्ताव को कार्यकारिणी समिति द्वारा पारित किया गया।
बैठक में डीएमएफटी के एनुअल एक्शन प्लान पर भी विचार विमर्श किया गया। जिसमें डीएमएफटी व अन्य योजना मद से ली जाने वाली योजनाओं के लिए प्राथमिकता के आधार पर एनुअल एक्शन प्लान तैयार करने के लिए जिले के सभी विकास से संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया।
उपायुक्त ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, कृषि, भूमि संरक्षण, लघु सिंचाई, मत्स्य, मॉडल आंगनबाड़ी, विद्यालयों में पेयजल, शौचालय, बाउंड्री वॉल इत्यादि योजना का मूल्यांकन करे। जो योजना डीएमएफटी से ले सकते हैं उसे ग्राम सभा में पारित करा ले। योजना को पारित कराने में शिथिलता नहीं बरते। हर दिन ग्राम सभा की समीक्षा करें।
बैठक में उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह, निदेशक डीआरडीए मुमताज अली, जिला योजना पदाधिकारी महेश भगत, डीएसडब्ल्यूओ स्नेह कश्यप सहित अन्य विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *