नशीले पदार्थों से युवा वर्ग को बर्बाद करने की साजिश : पीएल शर्मा
नशीले पदार्थों से युवा वर्ग को बर्बाद करने की साजिश : पीएल शर्मा
सशस्त्र सीमा बल मना रहा नशा मुक्त भारत पखवाड़ा
डीजे न्यूज, गिरिडीह :
सशस्त्र सीमा बल की 35वीं वाहिनी गिरिडीह के सभी समवाय में नशा मुक्त भारत पखवाड़ा 12 जून से 26 तक विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से मनाया जा रहा है।
इसके तहत शुक्रवार को कमांडेंट मनोरंजन कुमार पांडेय के निर्देश पर वाहिनी मुख्यालय में शुक्रवार को उप कमांडेंट पीएल शर्मा की अध्यक्षता में सभी अधिकारियों व कर्मियों ने नशा मुक्त भारत के निर्माण की शपथ ली। इस मौके पर उप कमांडेंट पीएल शर्मा ने कहा कि नशीले पदार्थों से हमारे देश के युवा वर्ग को शारीरिक, मानसिक व आर्थिक तौर पर बर्बाद करने की साजिश की जा रहा है। हमें नशा करने से बचना चाहिए क्योंकि नशा हमारे शरीर के लिए बहुत ही नुकसानदेह है। युवा नशे की लत के कारण बीमारी का शिकार हो रहे हैं।
नशा मुक्त भारत पखवाड़ा कार्यक्रम में पीएल शर्मा, उप कमांडेंट, किसलय उपाध्याय उप कमांडेंट, संजय प्रसाद उप कमांडेंट, बल के सभी अधिकारी व अन्य कर्मियों ने शपथ ली।