झामुमो नेता कारू यादव को पितृशोक, मथुरा ने दी श्रद्धांजलि
झामुमो नेता कारू यादव को पितृशोक, मथुरा ने दी श्रद्धांजलि
डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : फुलारीटांड आशाकोठी निवासी झामुमो नेता कारू यादव के पिता वासदेव यादव का निधन मंगलवार अहले सुबह हो गया। 3 बजे अपने आवास वे काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। निधन का खबर सुनकर टुंडी विधायक सह झारखंड सरकार के मुख्य सचेतक मथुरा प्रसाद महतो फुलारीटांड पहुंचे और शोक संतृप्त परिजनों को ढांढस बंधाया। बंसत महतो, सुमित महतो, राजेश महतो, शिबु रजवार, महेंद्र महतो, राकेश पासवान आदि थे।