बोरोहाल में पत्थर आने से पिट वाटर की आपूर्ति बंद, लोयाबाद में जलसंकट से हाहाकार

0

डीजे न्यूज,
लोयाबाद, धनबाद : बोरोहाल में पुनः पत्थर आ जाने से लोगों को नहीं मिला पिट वाटर। इससे पहले छः जुलाई को कोलियरी प्रबंधन द्वारा बोरोहाल में पाइप डाला गया था। 120 फीट पाइप नीचे तक जाने के बाद पाइप नीचे नहीं गया। इस बार भी बोरोहाल को बोरिंग मशीन सफाई कराने के बाद जब पाइप डाला गया तो फिर 120 फिट पाइप नीचे जा कर रुक गया। अब प्रबंधन द्वारा पुनः बोरोहाल को बोरिंग मशीन से सफाई करा कर पाइप डालने की बात कह रही है। करीब एक महीने पहले समर्सिबल पंप खराब हो गया था। पंप बन कर आने के बाद जब पाइप डाला जा रहा है तो पाइप नीचे नहीं जा रहा है। जानकार लोग बताते हैं कि बोरोहाल कलप्स कर गया है जिस कारण यह स्थिति पैदा हुई है। एक महिने से पिट वॉटर की आपूर्ति ठप रहने से करीब पंद्रह हजार आबादी जल संकट से जूझ रहा है। बकरीद के मौके पर पानी नहीं मिलने से लोग काफी परेशान रहे। अब यदि सही सलामत तरीके से बोरोहाल की सफाई हो गई तो भी पिट वाटर की आपूर्ति शुरू होने में एक सप्ताह लग जाएगा।
पिट वाटर की आपूर्ति ठप रहने लोयाबाद 5 नंबर,दुर्गा मंदिर कॉलोनी,8 नंबर,लोयाबाद 3 नंबर,6 नंबर 9 नंबर 20 नंबर महतो बस्ती सहित अन्य क्षेत्र के लोग पानी के लिए भटक रहे हैं।इन इलाकों में पीट वॉटर के अलावे पानी का कोई दूसरा पानी कस वैकल्पिक व्यवस्था नहीं है।
पिट वॉटर की किल्लत से ग्रामीणो मे आक्रोश बढ़ता जा रहा है।ग्रामीणो ने बताया कि इतनी बड़ी आबादी का एकमात्र सहारा पिट वॉटर है जिससे रोजर्मरा का काम होता है।पहले पीने का पानी खरिदते थे।अब यह पानी भी खरीदने को मजबूर हैं।सुबह उठने से लेकर सोने तक पानी की व्यवस्था मे ही जीवन बीत रहा है।सारा गलती प्रबंधन का है।एक बोरहोल के सहारे इतनी आबादी को संभाल रहा है।प्रबंधन द्वारा अल्टरनेट व्यवस्था की जानी चाहिए थी।कोलियरी मे एक टैकर हैं।लेकिन वह भी सिर्फ रसुखदारों की सेवा में लगा रहता है। आमलोग बुंद बुंद को तरस रहे है।
__________________
बोरहोल मे समरसेबुल पंप डालने का काम किया जा रहा था। पांच पाइप डालने के बाद फिर रूकावट हो गई।शायद फिर अंदर पत्थर आ गया है।मशीन लाने का काम किया जा रहा है।सफाई कराके पुनः पाइप डाला जाएगा।और दो चार दिन तक तक पानी के लिए इंतजार करना पड़ेगा।
तरूण कुमार, अभियंता
लोयाबाद कोलियरी।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *