पीरटांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायाकल्प पुरस्कार से सम्मानित, मिला 10 लाख का चेक
पीरटांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायाकल्प पुरस्कार से सम्मानित, मिला 10 लाख का चेक
डीजे न्यूज,पीरटांड़ गिरिडीह :
पीरटांड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) को जिले में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए कायाकल्प पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इस उपलब्धि के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सीएचसी प्रभारी को 10 लाख रुपये का चेक और एक पुरस्कार देकर सम्मानित किया है।
रांची में आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग और झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री ने सीएचसी प्रभारी डॉ. एडवर्ड केरकेट्टा को कायाकल्प पुरस्कार प्रदान किया। इस राशि का उपयोग अस्पताल के कायाकल्प के लिए किया जाएगा।
डॉ. एडवर्ड केरकेट्टा ने इस सम्मान के लिए स्वास्थ्य विभाग को धन्यवाद देते हुए जल्द ही पीरटांड़ सीएचसी का कायाकल्प शुरू करने की बात कही। उन्होंने बताया कि पीरटांड़ सीएचसी में 24 घंटे सेवाएं उपलब्ध हैं और डॉक्टरों की कोई कमी नहीं है। ओपीडी में दो डॉक्टर नियमित सेवाएं दे रहे हैं, और उपस्वास्थ्य केंद्रों में भी सामुदायिक चिकित्सकों की पोस्टिंग की गई है।