पीरटांड़ बीडीओ ने सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान को दिखाई हरी झंडी
पीरटांड़ बीडीओ ने सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान को दिखाई हरी झंडी
डीजे न्यूज, पीरटांड़, गिरिडीह : प्रखंड विकास पदाधिकारी (B.D.O.) मनोज कुमार मरांडी ने मंगलवार को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत एक जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रथ का उद्देश्य पीरटांड़ के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है।
बीडीओ मनोज कुमार मरांडी ने कहा कि हाल के दिनों में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में वृद्धि हो रही है, और यह अभियान लोगों को सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए शुरू किया गया है। यह जागरूकता रथ सड़क सुरक्षा के महत्वपूर्ण मुद्दों पर लोगों को शिक्षित करेगा और दुर्घटनाओं को रोकने के उपाय बताएगा।
इस अवसर पर प्रखंड नाजिर अविनाश कुमार, सोमरा हेंब्रम, महावीर मुर्मू, आर्यन कुमार और अन्य स्थानीय अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे।