टीआइपी में पहचाना गया पिंकू और आशीष साह
डीजे न्यूज, गिरिडीह : फुलची में लगे बिजली बिल वसूली राजस्व शिविर लूट कांड में दो आरोपितों की पहचान की गई है। सोमवार को सेंट्रल जेल में पहचान पैरेड कराई गई। जिसमें सूचक और चश्मदीदों ने आरोपित पिंकू पांडेय और आशीष साह को पहचाना। दोनों शिविर के अंदर आकर हथियार का भय दिखाकर राजस्व वसूली की राशि लूट कर भाग गया था। इसके पहले अनुसंधानकर्ता एस देव ने न्यायालय में आवेदन देकर आरोपितों का टीआइपी कराने की मांग की थी। सीजेएम न्यायालय के आदेश पर न्यायिक दंडाधिकारी अभिनंदन पांडेय के समक्ष आरोपितों को पैरेड कराया गया। जिसमें एक समान कद काठी के दस बंदियो के बीच पहचान कराया गया। सूचक और गवाहों ने दोनों आरोपितों की पहचान की। विदित हो कि दस मार्च को ताराटांड़ थाना क्षेत्र के फुलची पंचायत भवन में बिजली राजस्व वसूली के लिए शिविर लगाया गया था।अपराधियों को यह सूचना थी कि शिविर में लाखों रुपए संग्रह होता था।एक योजना के तहत दिनदहाड़े पंचायत भवन में तीन नकाबपोश घुसकर 62 हज़ार रुपए लूट लिया था।इसे लेकर बिजली विभाग के कनीय अभियंता बिरसा उरांव ने अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी।