बिना कप्तान के रेंग रहा लोयाबाद क्षेत्रीय अस्पताल, रोगी वार्ड में कबूतरों ने डेरा जमाया

0
IMG-20230203-WA0000

डीजे न्यूज,लोयाबाद, धनबाद : गौरवपूर्ण लोयाबाद लोयाबाद क्षेत्रीय अस्पताल अधिकारियों के उदासीनता का शिकार हो गया है।अस्पताल में चार माह से डिप्टी सीएमओ नहीं है। बिना डिप्टी सीएमओ का अस्पताल रेंग रहा है।पांच साल पहले रोगी वार्ड को बंद कर दिया गया है। रोगी वार्ड में कबूतरों ने डेरा जमा लिया है। कोई अधिकारी उधर नहीं जा सके, इसलिए अस्पताल प्रबंधन द्वारा वार्ड जाने वाले मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया गया है। एक्सरे टेक्निशियन के सेवानिवृत्त हो जाने के कारण बीसीसीएल कर्मियों का पीएमई भी सही से नहीं हो पा रहा है। अस्पताल में मात्र तीन चिकित्सक, एक नर्सिंग स्टाफ तथा 50 कर्मी कार्यरत है। चिकित्सकों में कोई विशेषज्ञ नहीं है। तीनों जेनरल फिजिशियन है। अधिकांश कर्मी जेनरल मजदूर हैं। इन कर्मियों से लिपिक सहित अन्य पदों पर काम लिया जा रहा है। दांत ,आंख,नाक कान गला, स्त्री रोग ,और बच्चे के चिकित्सक नही है।अस्पताल में 200 बेड का वार्ड, ऑपरेशन थिएटर,लैब,दांत विभाग, ईसीजी विभाग,आंख विभाग, गायनिक विभाग,आकस्मिक विभाग व एंबुलेंस की व्यवस्था आज भी मौजूद है। यदि चिकित्सक के साथ साथ सभी चिकित्सीय व्यवस्था बेहतर बना दिया जाए तो कोल कर्मियों के साथ साथ गैर कोई कर्मियों को इलाज के लिए इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा।

जीएम से इस संबंध में जानकारी लेने के लिए फोन किया गया लेकिन उन्होंने रिसीव नहीं किया।

डा यू के सिंह के वीआरएस दे दिए जाने के बाद डिप्टी सीएमओ का पद खाली

अस्पताल कर्मियों ने बताया कि डा यू के सिन्हा द्वारा 22 अक्टूबर 2022 को वीआरएस ले लिया गया है तब से इस अस्पताल में दूसरा डिप्टी सीएमओ नहीं भेजा गया है। डिप्टी सीएमओ नहीं रहने के कारण सही से प्रशासनिक काम नहीं हो पा रहा है।

एक्सरे टेक्निशियन के सेवानिवृत्त के कारण एक्सरे बंद

एक्सरे टेक्निशियन आरके सिंह के सेवानिवृत्त हो जाने के बाद एक्सरे विभाग बंद है। अस्पताल प्रबंधन द्वारा सिजुआ क्षेत्र के प्रबंधक प्रशासन से एक्सरे टेक्निशियन भेजने के लिए नोटशिट भेजा गया है। एक्सरे टेक्निशियन नहीं रहने के कारण पीएमई कराने के लिए आने मजदूरों का एक्सरे नहीं हो पा रहा है। तिलातांड अस्पताल के टेक्निशियन कल्पतरु राय ने प्रबंधन को पत्र दिया है कि इस अस्पताल का एक्सरे मशीन खराब है। इसलिए उसे लोयाबाद क्षेत्रीय अस्पताल स्थानांतरित कर दिया जाए।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *