बिहार से मवेशी लेकर देवरी आ रही पिकअप गाड़ी तिसरी में पलटी, सात पशुपालक घायल
बिहार से मवेशी लेकर देवरी आ रही पिकअप गाड़ी तिसरी में पलटी, सात पशुपालक घायल
डीजे न्यूज, तिसरी, गिरिडीह :
तिसरी थाना क्षेत्र के थंभाचक्क के पास शनिवार सुबह एक सड़क हादसा हुआ, जब एक पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई। इस घटना में 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि गाड़ी में लदी एक गाय की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में चार मवेशी भी घायल हो गए।
घटना के शिकार हुए लोग
घायलों में छपरा के 67 वर्षीय श्याम बाबू और देवरी प्रखंड के ढेंगाडीह गांव के निवासी कृष्णा वर्मा, प्रभु राणा, निरंजन वर्मा, राजेश कुमार, अजय राणा और भरत वर्मा शामिल हैं।
कैसे हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार, ढेंगाडीह गांव के निवासी छपरा से गाय खरीदकर पिकअप गाड़ी से घर लौट रहे थे। थंभाचक्क के पास गाड़ी अनियंत्रित हो गई और गड्ढे में गिर गई। इस दुर्घटना में भरत वर्मा का एक पैर टूट गया, जबकि अन्य घायलों के सिर, कमर, और कंधों में गंभीर चोटें आई हैं।
स्थानीय लोगों और प्रशासन की मदद
घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी रंजय कुमार, तिसरी पुलिस, मुखिया किशोरी साव और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। घायलों को गड्ढे से बाहर निकालकर तिसरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। डॉक्टर जैनेन्द्र कुमार और स्वास्थ्यकर्मी चंदन कुमार ने प्राथमिक उपचार किया। गंभीर हालत देखते हुए सभी घायलों को गिरिडीह रेफर कर दिया गया।
हादसे के बाद पिकअप गाड़ी का चालक फरार हो गया। इस घटना की सूचना पाकर घायलों के परिजन अस्पताल पहुंचे, जहां महिलाओं की चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया।
प्रशासन ने शुरू की जांच
पुलिस ने दुर्घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पिकअप गाड़ी चालक की तलाश की जा रही है।