गोविंदपुर-साहिबगंज सड़क पर अवैध अंग्रेजी शराब लदा पिकअप वैन जब्त

0
IMG-20240821-WA0063

गोविंदपुर-साहिबगंज सड़क पर अवैध अंग्रेजी शराब लदा पिकअप वैन जब्त 

एसएसपी को मिली गुप्त सूचना पर पूर्वी टुंडी पुलिस ने की कार्रवाई 

डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद : साहिबगंज-गोविंदपुर मुख्य सड़क पर पूर्वी टुंडी थाना अंतर्गत हलकट्टा गांव के पास पूर्वी टुंडी पुलिस ने अवैध शराब लदा पिकअप वैन बुधवार की सुबह को पकड़ा। मौके से चालक गाड़ी छोड़कर भागने में सफल रहा। इसके बाद पूर्वी टुंडी पुलिस वैन को जब्त कर थाना ले आई। एसएसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि मुर्गा ढोने वाले पिकअप वैन (टाटा एसीई) वाहन संख्या जेएच 11 ए एम 9251 से वृहद पैमाने पर शराब का अवैध परिवहन किया जा रहा है। उक्त सूचना के आलोक में हलकट्टा के पास पुलिस ने वाहनों की जांच शुरू की। इस दौरान एक पिकअप वैन भागने लगा। पुलिस ने पीछा किया तो भागने के क्रम में हलकट्टा के समीप निर्माणाधीन पुलिया के पास उक्त वाहन का चालक वाहन रोका और अंधेरे का लाभ उठाते हुए भाग निकला।पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें भारी मात्रा में नकली विदेशी शराब बरामद हुआ। बुधवार दोपहर को डीएसपी संदीप कुमार गुप्ता ने प्रेस वार्ता कर घटना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जामताड़ा से धनबाद की ओर आ रहे मुर्गा ढोने वाले वाहन में छिपाकर ले जाई जा रही 375 एमएल की 250 रोयल स्टैग तथा 66 बोतल इंपिरियल ब्लू की नकली अवैध शराब जब्त की गई है। इस मामले की छानबीन की जा रही है। घटना में गाड़ी के मालिक एवं चालक पर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। साथ ही इस अवैध कारोबार में जुड़े लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। चिन्हित लोगों पर भी प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। छापेमारी दल में मुख्य रूप से थाना प्रभारी मदन चौधरी, एएसआई वीर अभिमन्यु, हवलदार मंगरू महतो समेत पुलिस बल शामिल थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *