निदेशक तकनीकी के साथ वार्ता के बाद चरणबद्ध आंदोलन स्थगित
निदेशक तकनीकी के साथ वार्ता के बाद चरणबद्ध आंदोलन स्थगित
डीजे न्यूज, सिजुआ, धनबाद : पुनर्वास, पानी व बिजली के मुद्दे पर सिजुआ नागरिक समिति का चरणबद्ध आंदोलन वार्ता के बाद स्थगित हो गया है। बुधवार को बीसीसीएल के कोयला भवन धनबाद में तकनीकी निदेशक संजय सिंह के साथ विधायक ढुलू महतो की उपस्थिति में समिति के प्रतिनिधियों की वार्ता हुई। वार्ता में पानी आपूर्ति के लिए तत्काल 1000 मीटर 4 ईच पाइप और सिजुआ स्टेडियम हेतु 10 पोस्ट लाइट रिलीज किया गया। निदेशक ने महा प्रबंधक को पाइप और लाइट ले जाने का निर्देश दिया। उक्त बातों की जानकारी देते हुए समिति के संयोजक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि वार्ता के दौरान
जोगता 15 नंबर में ओवरबर्डन गिराए जाने एवं 22/ 12 के भू धंसन के मामले पर एक सप्ताह के अंदर स्थल जांच नागरिक समिति के साथ करने का निर्णय लिया गया। महा प्रबंधक अनूप कुमार राय, परियोजना पदाधिकारी संजय सिंह, नागरिक समिति के प्रतिनिधियों में मनीर अंसारी, सुरेश चौधरी, पप्पू सिंह, जलाल अंसारी, रामेश्वर राम, कैलाश गुप्ता, रमेश बाउरी आदि थे।