सिजुआ नागरिक समिति का चरणबद्ध आंदोलन 20 से

0
IMG-20240208-WA0007

सिजुआ नागरिक समिति का चरणबद्ध आंदोलन 20 से 

डीजे न्यूज, सिजुआ, धनबाद : पानी, बिजली, प्रदूषण, पुनर्वास के मुद्दे पर सिजुआ स्टेडियम में गुरुवार को सिजुआ नागरिक समिति की बैठक हुई। उक्त मामलों‌ के निराकरण की दिशा में बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा बरती जा रही लापरवाही के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया गया। इसके तहत 20 फरवरी को मोदीडीह कोलियरी कार्यालय के समक्ष सामूहिक सत्याग्रह, 21 फरवरी को मशाल जुलूस तथा 22 फरवरी को तेतुलमुड़ी आउटसोर्सिंग पैच का चक्का जाम करने पर सहमती बनी। समिति के संयोजक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि घनी आबादी के बीच आउटसोर्सिंग के माध्यम से खुली खदान चलाए जाने से सिजुआ इलाके के लगभग बीस हजार की आबादी का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। योजनाबद्ध तरीके से अगस्त माह से पिट वाटर की आपूर्ति बंद कर दी ग ई है।

भू धंसान से मकान, मंदिर-मस्जिद, स्कूल, सड़क जमींदोज हो चुके हैं। सड़क व श्रमिक कालोनी में जल छिड़काव नहीं किए जाने से उड़ते धूलकण से लोग परेशान हैं। इस समस्याओं को लेकर दिसंबर माह में विधायक ढुलू महतो ने सीएमडी फिर सिजुआ क्षेत्र के जीएम के साथ वार्ता की थी। सीएमडी ने समस्याओं के समाधान करने की दिशा में आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया था। उपायुक्त से भी गुहार लगाई ग ई, लेकिन परिणाम सामने नहीं आया। मजबूरन चरणबद्ध आंदोलन का रास्ता अख्तियार करना पड़ा। बैठक में सुरेंद्र सिंह, रामेश्वर राम, पप्पू सिंह, जलाल अंसारी, रमेश बाऊरी, प्रदीप हरी, सुरेश चौधरी, राकेश चौधरी, बिनोद, कैलाश केशरी, सुनील राजवंशी, पिंटू रजवार, राजू आदि उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *