याचिका समिति ने मांगी अद्यतन जानकारी

0
IMG-20240130-WA0052

याचिका समिति ने मांगी अद्यतन जानकारी

डीजे न्यूज, धनबाद : झारखंड विधानसभा की याचिका समिति ने मंगलवार को परिसदन भवन में जिला अधिकारियों के साथ बैठक की। समिति सदस्य सह विधायक लंबोदर महतो एवं नीरा यादव ने पैक्स, बीसीसीएल से संबंधित याचिका, रेलवे में अनुकंपा पर नियुक्ति से संबंधित याचिका, रतन बिहार होटल में नौकरी से संबंधित याचिका, एसएनएमएमसीएच अस्पताल के बाउंड्रीवाल से संबंधित याचिका, झारखंड आंदोलनकारी के पेंशन से संबंधित याचिका, रैयती जमीन पर अतिक्रमण से संबंधित याचिका समेत कई याचिकाओं पर संबंधित पदाधिकारियों से जवाब मांगे। पदाधिकारियों द्वारा कई याचिकाओं पर संतोषजनक जवाब दिए गए एवं कई मामलों का निष्पादन भी किया गया। साथ ही कुछ मामलों पर समिति के सदस्यों द्वारा पदाधिकारियों को निष्पादन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में अपर समाहर्ता विनोद कुमार, एडीएम विधि व्यवस्था कमलाकांत गुप्ता, डीआरडीए निदेशक  मुमताज अली अहमद, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप शुक्ला, जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश सिंह समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *