चुनाव प्रशिक्षण को गंभीरता से ले कर्मी:उप विकास आयुक्त

0
IMG-20220505-WA0005

आज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव प्रशिक्षण के गंभीरता को लेकर उप विकास आयुक्त सह वरीय निर्वाचन अधिकारी धनबाद ने प्रशिक्षण के अंतिम समय अपराह्न 4 बजकर 45 मिनट में औचक निरीक्षण किया। सभी प्रशिक्षण रूम में जाकर मतदान पदाधिकारी से चुनाव संबंधी जानकारी ली और प्रश्नों को पूछा। उनके अधिकांश प्रश्नों का जवाब ट्रेनीज ने दिया। जवाब देने वालो के हौसला अफजाई के लिए ताली बजबाई और प्रशिक्षक मदन मोहन महतो, सुभाष, नवीन राय, आलोक तिवारी विजय चंद्र मिश्रा आदि के कार्यों की सराहना की। द्वितीय चरण का प्रशिक्षण दिनांक 10 व 11 को पूरी पार्टी के साथ होगी। इसलिए पीठासीन अधिकारी की डायरी, मतपत्र लेखा, प्रपत्र 17क, विधिक प्रपत्र और पैकेट, बैलट बॉक्स खोलना, सील करना आदि पर विशेष ध्यान रखें। इस अवसर पर मुख्य प्रशिक्षक दिलीप कुमार कर्ण, राजकुमार वर्मा, संजय कुमार सक्रिय थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *