दायित्व के अनुसार कार्यों का निष्पादन करें : डीसी

0
IMG-20240219-WA0038

दायित्व के अनुसार कार्यों का निष्पादन करें : डीसी 

डीजे न्यूज, धनबाद : डीसी वरुण रंजन की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय सभागार में निर्वाचन के विभिन्न कोषांगों के वरीय पदाधिकारियों एवं नोडल पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक हुई। डीसी ने क्रमवार सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारियों से कोषांग के कार्य प्रगति, आगे की योजना आदि की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने दायित्व के अनुसार अपनी देखरेख में सभी कार्यों को ससमय निष्पादित करने का निर्देश दिया। समीक्षा के क्रम में डीसी ने प्रशिक्षण कोषांग को मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण को लेकर तिथि निर्धारण करने, कर्मियों का डाटा बेस तैयार करने, लंबित इंट्री को अविलंब पूरा करने, पोस्टल बैलेट,  सुविधा केंद्र स्थापित करने, दिव्यांग मतदाताओं को सुविधा उपलब्ध कराने, वाहन कोषांग को वाहनों की संख्या का मूल्यांकन करने, सामग्री कोषांग, ईवीएम कोषांग, प्रेक्षक कोषांग, मीडिया स्वीप कोषांग आदि को लेकर संबंधित कोषांगों के वरीय पदाधिकारियों को जरूरी दिशा  निर्देश दिया। उपायुक्त ने विभिन्न कोषांगों के पुनर्गठन एवं पदाधिकारी व कर्मियों के प्रतिनियुक्ति को लेकर चर्चा करते हुए जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया।

मौके पर उप विकास आयुक्त सादात अनवर, नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, डायरेक्टर डीआरडीए हेमा प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक, प्रभारी उपनिर्वाचन पदाधिकारी प्रदीप शुक्ला, जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर चंद्रिका प्रसाद, भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता, संयुक्त आयुक्त राज्यकर, जिला खनन पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, सहायक नगर आयुक्त, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक जेएसएलपीएस, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, जिला नजारत उपसमाहर्ता, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, आपदा प्रबंधन पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी, जिला उत्पाद पदाधिकारी समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *