साठ वर्ष तक के लोगों को मिलेगा सीएम पेंशन योजना का लाभ
डीजे न्यूज, धनबाद : राज्य सरकार ने अनुसूचित जनजाति तथा अनुसूचित जाति वर्ग के 50 से 60 वर्ष आयु वर्ग के व्यक्तियों को मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ देने का फैसला लिया है। इसके आलोक में डीसी वरुण रंजन ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को 20 फरवरी से 22 फरवरी तक (12 बजे मध्याह्न से 4 बजे अपराह्न तक पंचायतवार शिविर लगाने का निर्देश दिया है। राज्य सरकार का लक्ष्य है कि 50 से 60 वर्ष आयु वर्ग के महिलाओं अनुसूचित जनजाति तथा अनुसूचित जाति के योग्य लाभुकों को शत प्रतिशत योजना से आच्छादित किया जाना है। इस संबंध में पंचायत वार शिविर आयोजन कर लाभुकों को लाभ पहुंचाया जाना है। इस कार्य हेतु विस्तृत दिशा निर्देश उपायुक्त द्वारा सभी पदाधिकारियों को दिए गए हैं।