कोडरमा में टैंकर पलटी, पाम आयल लूटकर ले गए लोग

0
IMG-20220605-WA0010

डीजे न्यूज,
कोडरमा : कोडरमा घाटी और दूधीमाटी में दो तेल टैंकर पलट गई। घाटी में टैंकर पलटने के कारण उसका खलासी टैंकर में ही घायल अवस्था में फंसा रहा, वहीं आसपास के लोग तेल लूटने में व्यस्त रहें। जिसे जो मिला वह हाथ में लेकर पहुंचा और उसमें टैंकर से तेल भरकर निकल गए। किसी के हाथों में बाल्टी तो किसी के हाथ में घर के बर्तन तो कुछ लोग तेल के कंटेनर में तेल भरने पहुंच गए। तेल लूटने में लोग इतने व्यस्त हो गए कि उन्हें यह भी अंदाजा नहीं लगा कि टैंकर में कोई फंसा है। लोग इधर-उधर देखने के बजाय तेल लेने की होड़ में मशगूल रहे। बाद में पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस जवानों ने आकर लोगों को खदेड़ा और तेल लूटने से रोका। इसके बाद क्रेन की मदद से टैंकर को सीधा किया गया और उसमें घायल अवस्था में पड़े खलासी को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। पाम ऑयल से भरा टैंकर नवादा की ओर जा रही थी, तभी मेघातरी के पास अनियंत्रित होकर टैंकर पलट गई। दूसरी घटना दूधी माटी के समीप हुई।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *