समस्याओं से त्रस्त हैं राज्य की जनता: सुदेश

0
IMG-20240905-WA0253

समस्याओं से त्रस्त हैं राज्य की जनता: सुदेश 

डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि राज्य की जनता को कई महीनों से पेंशन नहीं मिली है, राशन से भी वंचित होना पड़ रहा है। राशन कार्ड में नाम जोड़ने के लिए लोग वर्षों से सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने को मजबूर हैं। वह निछानी में आयोजित मिलन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले लोक लुभावन वादों की पोथी लेकर आने वाली हेमंत सरकार ने जनता से किए एक भी वादे को पूरा नहीं किया। चुनाव सामने देख नए-नए वादे कर फिर जनता को दिभ्रमित करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्थानीय नीति, नियोजन नीति और विस्थापन नीति बनाने का वादा कर सत्ता में आई राज्य की वर्तमान सरकार ने कोई नीति नहीं बनाई। वंही कार्यक्रम से पहले जिला परिषद सदस्य मो इसराफील कों आजसू सुप्रीमो ने पार्टी का पट्टा पहनाकर पार्टी में सम्मिलित किया। मौके पर संतोष महतो, मंटु महतो, नरेश महतो, विरेन्द्र सिंह आदि शामिल थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *