पांडरपाला के लोगों को मिलेगी गंदगी से मुक्ति
पांडरपाला के लोगों को मिलेगी गंदगी से मुक्ति
भाजपा नेता पंकज सिन्हा का प्रयास रंग लाया, नगर निगम ने शुरू किया काम
डीजे न्यूज, धनबाद : सोमवार को भारतीय जनता पार्टी धनबाद के जिला महानगर मीडिया सह प्रभारी पंकज सिन्हा उर्फ कुमार अमित के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल धनबाद नगर निगम के आयुक्त रविराज शर्मा से मिलकर पांडरपाला काली मंदिर से सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज के एकांत मुख्य सड़क के दोनों किनारे झाड़ी को हटाने, मृत जानवरों को फेंकने से निजात दिलाने एवम स्ट्रीट लगाने की माँग की थी। नगर आयुक्त ने तत्काल ही सभी मांगों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्य करने का निर्देश दिया था। इस पर दूसरे ही दिन मंगलवार को नगर निगम ने कार्य शुरू कर दिया। नगर आयुक्त एवम सैनिटरी इंस्पेक्टर अर्जुन राम ने इस मुख्य सड़क के आस पास मरे हुए जानवर को फेकने वाले, पांडरपाला- पॉलिटेक्निक- बेकारबाँध मुख्य सड़क के आसपास कचड़ा फेंकने वाले लोगों पर कड़ी कानूनी कारवाई किये जाने की बात कही। साथ ही इस क्षेत्र से गुजरने वाले संदिग्ध लोगों का नाम सहित सूचना देने की अपील की। स्ट्रीट लाइट के लिए नई एजेंसी बहाल होते ही इस क्षेत्र में प्राथमिकता के आधार पर लगाए जाने की बात कही। इस मौके पर मुख्य रूप से भाजपा के वरीय नेता राजेश सिंह, अरविंद भारती, हुल्लास दास, स्वरूप घटक, संदीप सिंह, महेंद्र साव, दिलीप पंडित सहित कई अन्य मौजूद थे।