सावन की फुहार में मस्ती से भींगेंगे मारवाड़ी समाज के लोग
सावन की फुहार में मस्ती से भींगेंगे मारवाड़ी समाज के लोग
डीजे न्यूज, धनबाद : मारवाड़ी युवा मंच, धनबाद शाखा एवं शक्ति शाखा द्वारा आगामी 30 एवं 31 जुलाई को स्थानीय शंभूराम धर्मशाला में मनोरंजक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में पहले दिन दोपहर तीन बजे गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम का आगाज होगा। संयोजक मधु अग्रवाल, सुनीता जिंदल, हेमंत सुरेखा और दीपक साह की देखरेख में दो दिवसीय कार्यक्रम संपन्न होंगे। गणेश वंदना के दौरान ही ग्रुप डांस होगा। इसके पश्चात टेस्ट में बेस्ट प्रतियोगिता के तहत लजीज व्यंजनों के पकाने की विधि से लोग परिचित होंगे। इस कार्यक्रम की संयोजक शालू अग्रवाल, सीमा रिटोलिया हैं। म्यूज़िकल तंबोला से भाग्य आजमाने की कोशिश करने वालों को रिंकू लिखमानिया और पायल खेतान से संपर्क करना होगा। चलते-चलते क्विज में मधु अग्रवाल और सुनीता जिंदल प्रश्नों के साथ लोगों का साधारण ज्ञान परखेंगी।
31 जुलाई को अंताक्षरी के माध्यम से संगीत की महफ़िल सजेगी और नए पुराने नगमों की धुन बजेगी। संयोजक होंगी रिंकू लिखमानिया, पायल खेतान। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम और तीज क्वीन आदि कार्यक्रम मेघा शर्मा की देखरेख में होंगे। दो दिवसीय कार्यक्रम के अंत में धनबाद शाखा द्वारा हौजी का खेल होगा। इन सभी कार्यक्रमों में केवल मारवाड़ी समाज के लोग ही शामिल हो सकते हैं।