असामाजिक तत्वों की धमकी से धनबाद की जनता नहीं डरेगी : ढुलू महतो

0
IMG-20240517-WA0468

असामाजिक तत्वों की धमकी से धनबाद की जनता नहीं डरेगी : ढुलू महतो

डीजे न्यूज, धनबाद : समाज को भय के माहौल में रखकर असामाजिक तत्त्वों को संरक्षण देने वालों से अब धनबाद की जनता नहीं डरेगी। इस बार सब मिलकर एक साथ आकर देश हित में काम करने वाले और हम सब को सशक्त बनाने वाले नरेंद्र मोदी का साथ देंगे। उक्त बातें एनडीए प्रत्याशी ढुलू महतो ने शुक्रवार को झरिया विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में जनसम्पर्क के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि मोदी ने देश हित के लिए काम किया है। महिलाओं को शौचालय जाने के लिए अंधेरा होने का इंतजार करना पड़ता था, आज हर घर में शौचालय है। उज्ज्वला योजना के तहत गैस के चूल्हे दिलवाए। गरीबों को अपने इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ता है। आयुष्मान कार्ड से 5 लाख तक का मुफ्त में इलाज हो रहा है। ढुलू ने कहा कि धनबाद में विपक्ष के लोग असामाजिक तत्वों के साथ मिलकर यहां की आम जनता को धमकाने का काम कर रही है। इनसे यहां की जनता को डरने की कोई जरूरत नहीं है। इनका अपना भाई अपना बेटा ढुलू महतो इनके साथ खड़ा है। मां वैष्णों माता मंदिर में मां भवानी का आशीर्वाद लेने के बाद ढुलू ने रेलवे कॉलोनी शिवाजी नगर पाध्याडीह, फुसबंगला, आजाद नगर, अयोध्या नगर, भागा 2 नं डुमरी, कोऑपरेटिव कॉलोनी, 3 नं डुमरी जामाडोबा, डूंगरी बस्ती वार्ड नंबर 38,  डिगवाडीह सुपर कॉलोनी, भौरा बड़ा बंगला नंबर 7 एवं भौरा बाजार आदि जगहों पर जनसम्पर्क किया। उनके साथ राजकुमार अग्रवाल, जोगिंदर यादव, जयदेव कुमार, अभिषेक पांडेय, रागिनी सिंह, सुनील चौधरी, उज्जवल कुमार, जितेंद्र कुमार आदि थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *