इफ्तार पार्टी में सभी संप्रदाय के लोगों ने शिरकत कर दिया भाईचारे का संदेश

0
IMG-20220425-WA0070

डीजेन्यूज लोयाबाद (धनबाद) : सोमवार को कांग्रेस नेता सह मुस्लिम कमिटी के महामंत्री मो असलम मंसूरी के तरफ से बांसजोडा में दावते इफतार का आयोजन किया गया। सभी धर्मों और संप्रदाय के लोग शामिल हो कर सौहार्द और भाईचारे का संदेश दिया।असलम मंसूरी ने कहा कि इफ्तार पार्टी कौमी एकता के प्रतीक है। यह एक छोटा सा आयोजन था। सभी लोग एक साथ बैठकर इफ्तार करने से भाई चारा का बढ़ावा मिलता है।उन्होंने कहा कि इफ्तार के जो दुआएं मांगी जाती है वह पूरी होती है। मालिक सभी की दुआएं कुबुल फरमाएं।मौके पर कांग्रेस नेता सह मुस्लिम कमिटी के सदर इम्तियाज अहमद,कांग्रेस नेता राजकुमार महतो,चैंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव सुनील पांडेय,शारुख खान,संजय साव,अब्दुल रउफ,निसार कुरैशी मो जमाल,तैयब खान,के इलावे लोयाबाद थाना के एसआई मो समी अंसारी, अमित मार्की,भुनेश्वर उरांव,प्रताप उरांव,मंगरा उरांव,आदि पुलिस शामिल हुए।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *