रामनवमी अखाड़ा और जुलूस में उमड़े लोग, प्रशासन रहा मुस्तैद
डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : रामनवमी के अवसर पर गुरुवार को टुंडी मुख्यालय में सैकड़ों राम भक्तों की टोली ने मोटरसाइकिल जुलूस निकालकर पारंपरिक अस्त्र-शस्त्र ओर महावीर पताकों एवं जय श्री राम के नारों के साथ टुंडी मुख्यालय के आसपास के विभिन्न गांव में भ्रमण किया। संग्रामडीह में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं, पुरुष एवं बच्चों ने हाथों में महावीर झंडा लेते हुए गाजे-बाजे के साथ जय श्रीराम के नारे लगाते हुए संग्रामडीह के आसपास के कई गांव में शोभायात्रा निकालकर भ्रमण किया। इसी के साथ टुंडी और पूर्वी टुंडी के बॉर्डर स्थित रामपुर मोड़ में भव्य अखाड़ा का आयोजन किया। यहां राम भक्तों ने तरह तरह के खेल और करतब दिखाए। जहां मुख्यालय टू डीएसपी अरविंद कुमार सिंह, टुंडी अंचलाधिकारी एजाज हुसैन, पूर्वी टुंडी अंचलाधिकारी राकेश भूषण सिंह, टुंडी थाना प्रभारी शारदा रंजन प्रसाद सिंह, सर्किल इंस्पेक्टर सुधीर कुमार, पूर्वी टुंडी थाना प्रभारी कुलदीप राज टोप्पो, मनियाडीह थाना प्रभारी अशफाक आलम दल बल के साथ मौजूद थे।उपस्थित कई अधिकारियों ने भी लाठी खेल का आनंद उठाया। इसी के साथ टुंडी दक्षिणी टुंडी, पश्चिमी टुंडी, सहित पूरे प्रखंड क्षेत्र में शांतिपूर्ण, सौहार्द वातावरण में रामनवमी संपन्न हुई।