पेंशन जयघोष महासम्मेलन रविवार को, सीएम कर सकते पुरानी पेंशन स्कीम की घोषणा
डीजे न्यूज, रांची :
पुरानी पेंशन बहाली हेतु राष्ट्रीय आंदोलन (एनएमओपीएस) के आह्वान पर राज्यभर से हजारों सरकारी कर्मी रविवार को रांची में होने वाले पेंशन जयघोष महासम्मेलन में भाग लेंगे। मोरहाबादी मैदान स्थित फुटबाल मैदान में यह सम्मेलन होगा। इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री इस सम्मेलन में पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने की घोषणा करेंगे।
एनएमओपीएस के नेताओं ने शनिवार को प्रेस क्लब में मीडिया से रूबरू होते हुए पेंशन जयघोष सम्मेलन की तैयारियों की जानकारी दी। बताया कि कर्मियों द्वारा ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने की मांग क्यों की जा रही है। संघ के प्रांतीय अध्यक्ष विक्रांत कुमार सिंह ने कहा कि वर्ष 2004 से लागू नई पेंशन स्कीम में कई खामियां हैं। इसकी सबसे बड़ी खामी यह है कि शेयर आधारित पेंशन स्कीम लागू होने के कारण इसमें कोई गारंटी नहीं है। उनके अनुसार, पुरानी पेंशन स्कीम खत्म करने के पीछे पूंजीपतियों की साजिश थी। यह भी तर्क दिया कि पुरानी स्कीम से अधिक नई पेंशन स्कीम से राज्य पर बोझ पड़ रहा है। नई स्कीम में 60 वर्ष तक सेवा देने के बाद भी जोखिम होने का प्रभाव कर्मियों की कार्यदक्षता पर पड़ता है। एनएमओपीएस के प्रवक्ता शिवानंद कांशी ने कहा कि पुरानी पेंशन स्कीम में डीए या वेतनमान बढ़ने का लाभ पेंशनधारियों को मिलता था। नई स्कीम में ऐसा कुछ भी नहीं है। प्रांतीय कोषाध्यक्ष नितिन कुमार ने कहा कि सम्मेलन में सभी कर्मचारी संघों का समर्थन मिला है। इसमें राज्य प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारी से लेकर चतुर्थ वर्गीय कर्मी भी शामिल होंगे।