पेमिया ऋषिकेश पब्लिक स्कूल को सीबीएसई से मिली +2 तक की मान्यता

0
IMG-20220527-WA0025

डीजे न्यूज, सिजुआ, धनबाद :
पेमिया ऋषिकेश मेमोरियल पब्लिक स्कूल में आज एक सादा समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रबंधन ने बताया कि विद्यालय को सीबीएसई CBSE से 12 वीं तक की मान्यता मिल गयी है। इस वर्ष से विद्यालय में विज्ञान, कला एवं वाणिज्य आदि संकाय की पढ़ाई चालू ही जाएगी। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन सह टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने कहां की यहां के बच्चो के लिए प्री नर्सरी से क्लास 12वीं तक की पढ़ाई यहां विविन्न संकाय से अब उपलब्ध है। साथ ही उन्होंने ये कहा कि विद्यालय प्रबंधन 12वीं तक की फी का निर्धारण यहां के अभिभावकों की क्रय शक्ति को देखते हुए किया जा रहा है । इस बात पर उन्होंने विशेष जोर दिया कि फी का निर्धारण आसपास के विद्यालय से कम ही रहेगा। विद्यालय के निदेशक दिनेश कुमार महतो ने कहा कि विद्यालय को इस वर्ष सी बी एस ई से मान्यता मिला था। इसके कुछ ही माह में 12वीं तक मान्यता मिल गई । साथ ही महामारी के कारण बच्चों के विकास में नकारात्मक प्रभाव पड़ा है। शिक्षकों का कर्तव्य है कि बच्चों को नई पद्दति और नए प्रकिया से शिक्षा प्रदान किया जाए जिससे जो कमी है उससे बाहर निकला जाए। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य रूपेश कुमार तथा शिक्षकगण उपस्थित थे। इस अवसर पर प्राचार्य ने सभी को बधाई दी। साथ ही नई शिक्षा नीति 2020 के आधार पर शिक्षा प्रदान करने को कहा। आज की शिक्षा को कैरियर आधारित बनाने की सलाह दी । कोविड के बाद विद्यालय खुलने से जो नई चुनौती है उसका सामना करने के लिए शिक्षकों तथा छात्रों को विशेष फल करने कहा । आयोजन में विद्यालय के शिक्षक निर्मल, बिभाष, सुखेंदु,, सलमान खान, रमेश दसौंधी, सुमन, ककुली, पिंकी झा, पुष्पा, पूनम, अभिनाश, वैभवी आदि सक्रिय थे ।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *